- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के...
Panna news: प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष 14 को आयेंगे पन्ना
- प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना
- प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष 14 को आयेंगे पन्ना
Panna news: प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा पन्ना के अध्यक्ष मुरारीलाल थापक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक १४ दिसम्बर २०२४ दिन शनिवार को सुबह ११ बजे पेंशनर्स के प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. बुधौलिया पन्ना आ रहे हैं। जिनका जिला पंचायत पन्ना के प्रांगण स्थिति पेंशनर्स कार्यालय पन्ना में स्वागत किया जावेगा एवं इसी स्थान पर वह पन्ना जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे। इसके अतिरिक्त ७० वर्ष के ऊपर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। साथ ही वरिष्ठ कर्मचारियों का स्वागत समारोह पर विचार किया जावेगा।
यह भी पढ़े -अचानक विद्युत चालू होने से ट्रांसफारमर में कार्य कर रहा विद्युतकर्मी आया करण्ट की चपेट में
जिले के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान जिले के पेंशनर्स नेता किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव, पी.एन. खरे, प्रमोद पाठक, जगदीश प्रसाद खरे, अश्विनी पाण्डेय, ए.बी. प्यासी, आर.डी. शुक्ला, दिनेश पाठक, स्वामी गंगेले, स्वामी प्रसाद जडिया, गनेश सिंह, रामेश्वर प्रसाद खरे, राजनारायण सिंह व रामकिशोर शुक्ला ने सभी पेंशनर्स से उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
यह भी पढ़े -भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगवाये गये चांदी जडित पट, उद्योगपति पंडित रूद्रा त्रिपाठी ने की यह सेवा
Created On :   13 Dec 2024 2:55 PM IST