Panna News: डडवरिया ग्राम पंचायत के डुबकी ग्राम की सड़क कीचड़ दलदल में तब्दील

डडवरिया ग्राम पंचायत के डुबकी ग्राम की सड़क कीचड़ दलदल में तब्दील
  • डडवरिया ग्राम पंचायत के डुबकी ग्राम की सड़क कीचड़ दलदल में तब्दील
  • डुबकी से कपटहा स्थित ग्राम के मार्ग में सीसी सड़क नहीं बनने से लोग परेशान

Panna News: गांव को साफ-स्वच्छ बनाये रखने के लिए ग्राम पंचायतों को विकास एवं निर्माण कार्य के लिए लाखों रूपए की राशि प्रदान की जाती है किन्तु ग्राम पंचायत के नुमाइदों द्वारा विकास की योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने से ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे है। ग्राम पंचायतों द्वारा गंदगी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण समुचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते अनेक गांव में स्थितियां इस रूप में लोगों के घरों से निकलने वाली गंदगी सडकों मेंं बह रही है और जहां पर सीमेन्ट कंक्रीट का कार्य न होकर कच्ची सडक है वहां पर गंदगी कीचड के साथ दलदल के रूप में देखी जा सकती है और इसके चलते ला्रेगों को न केलल आने-जाने में पेरशानी होती है अपितु जो लोग वहां रहते है उन्हें २४ घंटे गंदगी और बदबूदार आवोहवा के बीच घुटघुट कर जीना पड रहा है।

यह भी पढ़े -सप्लाई शुरू होते ही पाइप लाईन से सडक में बह जाता है सैकडों लीटर पानी

ऐसे ही हालात पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डडवरिया के ग्राम डुबकी का है। राजस्व ग्राम डुबकी में नालियों का निर्माण समुचित रूप से नहीं हुआ है जिससे नालियों की गंदगी बहती हुए सडक तक पहुंचती है। डुबकी से कपटहा ग्राम तक जाने का कच्चा रास्ता है वहीं डुबकी से डडवरिया जाने के लिए पक्की सडक है समस्या डुबकी से खपटहा जाने वाले गांव स्थित कच्चे सडक मार्ग में हो रही है। जहां पर सीमेन्ट क्रांकीट की सडक ग्राम पंचायत द्वारा नही बनवाई गई है इसके चलते गांव के लोगों के घरों से गंदगी गांव स्थित खपटहा मार्ग की सडक में साल भरा जमा रहती है जिससे की करीब गांव से डेढ सौ मीटर सडक का क्षेत्र कीचड एवं दलदल में तब्दील हो गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है गांव स्थित सडकें आसपास ८ से १० परिवारों के घर बने हुए है जो कि २४ सडक में फैली गंदगी से परेशान है। परंतु ग्राम पंचायत स्तर पर समस्या का समाधान करने के लिए सीसी सडक बनाने में उदासीनता बरती जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि पंचायत की कार्य योजना में सीसी सडक का निर्माण कार्य सम्मलित है किन्तु पंचायत समस्या के गंभीर होने के बावजूद सीसी सडक का निर्माण कार्य कराने को लेकर उदासीन है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परख का जिले में ४ दिसम्बर को होगा आयोजन

इनका कहना है

मेरी पंचायत में अभी-अभी पदस्थापना हुई है जिससे समस्या को लेकर सही जानकारी नहीं हैं। मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति क्या है और गांव के लोगों की परेशानी दूर हो तथा समस्या हल हो इसके लिए क्या कार्य किया जा सकता है इसकी पंचायत को जानकारी देकर जरूरी कार्यवाही की जायेगी।

कृष्ण गोपाल खरे, सचिव ग्राम पंचायत डडवरिया

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सीईओ ने दिव्यांगता पर केन्द्रित जनजागरूकता कार्यशाला का किया शुभारंभ

Created On :   22 Nov 2024 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story