- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से...
Panna News: गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से बोरी जाने वाला मार्ग, विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान, बडे हादसे का इंतजार
- गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से बोरी जाने वाला मार्ग
- विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान
- बड़े हादसे का इंतजार
Panna News: पन्ना जिले के पांच विकासखण्डों में शाहनगर विकासखण्ड जिले का सबसे बडा विकासखण्ड है। विकासखण्ड अंतर्गत जिले में सर्वाधिक ८४ ग्राम पंचायतें शामिल है। विकासखण्ड का मुख्यालय होने के साथ-साथ ही शाहनगर में समस्त विभागों के विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय, अनुविभाग, तहसील के साथ अन्य कार्यालय महाविद्यालय और बडे शिक्षण संस्थायें, महाविद्यालय, सीएम राईज विद्यालय स्थापित है परंतु इन सबके बावजूद विकासखण्ड मुख्यालय शाहनगर में सडक़, विद्युत व्यवस्था, बाजार व्यवस्था, बस स्टैण्ड आदि को लेकर बेहतर व्यवस्थायें होनी चाहिए वह न होकर विकासखण्ड मुख्यालय विकास ही सुविधाओं के मामले में पिछड़ा हुआ है। विकासखण्ड मुख्यालय स्थित बोरी रोड की सडक़ शाहनगर कस्बे की बदहाल व्यवस्था की बडी बानगी है। शाहनगर में बोरी रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है सडक़ में गडढा है या गडढे में सडक़ इस पर ही अंतर नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पटलिया समाज के लोग पन्ना भी आ सकेंगे
सडक़ की बदहाल स्थिति के चलते स्थानीय लोगों के साथ ही शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले छात्र-छात्रायें और विकासखण्ड मुख्यालय में अपने जरूरी कामकाज से पहुंचने वाली जनता परेशान हो रही है। जहां कस्बाई व ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ की मरम्मत सुधार आदि के नाम पर लाखों रूपए की राशि विभाग द्वारा खर्च की जा रही है किन्तु लोक निर्माण विभाग जिसके द्वारा सडक़ का निर्माण करवाया गया है और विभाग के आधिपत्य की सडक़ है कस्बे में ही खस्ताहाल हो चुकी सडक़ के मरम्मत कार्य को लेकर उदासीन बना हुआ है। विभाग के आला अफसर जहां इस जरूरी कार्य को लेकर ध्यान नहीं दे रहे है क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रनिधियों जिनकी जिम्मेदारी होती है कि अपने क्षेत्र के लोगों की बुनियादी समस्याओं सडक़, बिजली पानी आदि समधान के लिए प्राथमिकता के साथ काम करें परंतु जनप्रतिनिधियों की चुप्पी उनकी जनता के प्रति निरंकुशता को बयां करने के लिए काफी है।
यह भी पढ़े -२० वर्षों में प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया भाजपा ने पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी
आमजन, रहवासी व व्यापारी क्या बोले
कस्बे में बोरी सडक़ की खस्ताहाल स्थिति के चलते लोग परेशान है बरसात होती है तो जो गडढे है उनमें पानी भर जाता है। जिसकी गहराई का पता नहीं होने पर दुर्घटनायें घटित होती है।
पूरन सिंह ठाकुर, व्यापारी
सडक की हालत खराब है ऊपर से लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जगह-जगह गंदगी भी रहती है। अधिकारी हालत देखने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
खगेश प्रसाद दुबे, कुमार दुबे, बस चालक
१०-१२ बसें इस रोड पर चलती है कटनी से बोरी, रैपुरा होते हुए दमोह जुडा हुआ है। बस वाले तो रोड का टैक्स जमा करते हैं ऊपर से सडक़ खराब होने से प्रतिदिन नुकसान होता है। १५ साल से बस कंङेक्टरी कर रहा हंू। शाहनगर कस्बे में बोरी रोड का मार्ग खराब हालत में बना हुआ है।
बांके बाबू, बस कंडेक्टर
इनका कहना है
सडक का निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। किनारे जो नालियां पंचायत ने बनाई हैं वह साफ होनी चाहिए। रोड पर नाली का पानी आने से सडक़ खराब हो जाती है।
के.के. श्रीवास्तव, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी
Created On :   14 Dec 2024 11:35 AM IST