Panna News: बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर होना चाहिए: उमराव सिंह

बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर होना चाहिए: उमराव सिंह
  • बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बेहतर होना चाहिए: उमराव सिंह
  • जिला पंचायत सीईओ ने प्राचार्यों की ली समीक्षा बैठक

Panna News: नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना उमराव सिंह मरावी द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के हाई स्कूल व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा विगत वर्ष 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले हाई स्कूल की समीक्षा की गई एवं उन्हें 10वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए लक्ष्य दिया गया। सभी प्राचार्यों को अपनी संस्था के एक-एक बच्चे को चिन्हित करना चाहिए कि उनके परीक्षा परिणाम में क्या स्थिति रहेगी। इस स्थिति के आधार पर उन बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करना चाहिए, जिसके लिए प्राचार्य को अपने स्तर पर विद्यालीन स्टॉफ के साथ बैठकर कार्य योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से उन छात्रों पर ध्यान देना चाहिए।

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपने स्तर से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का मॉड्यूल तैयार कराया गया है, जिसे सभी संस्था प्रधान को आज बैठक में प्रदाय किया गया है और कहा गया है कि इन 10 दिनों में छात्र-छात्राओं का मॉड्यूल का अध्यापन कराया जाए, जिससे छात्र-छात्राएं आगामी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर बेहतर परिणाम ला सके जिससे जिले का रिजल्ट भी सम्मानजनक रहे। शाला से निरंतर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की जानकारी संस्था प्रधान के पास होनी चाहिए तथा उन छात्रों को स्कूल लाने के लिए बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए, जिसमें उनके पालक, अभिभावक से निरंतर सम्पर्क किया जाना चाहिए तथा छात्र की वस्तु स्थिति से उसके पालक को अवगत कराना चाहिए।

सभी प्राचार्यो को निम्न स्तर के बच्चों की साप्ताहिक मॉनीटरिंग की जानी चाहिए एवं उनमें बेहतर सुधार के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। शिक्षक को समाज में सबसे ज्यादा सम्मान प्राप्त होता है, शिक्षक स्कूल जाना, पढ़ाना एवं अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करता है, समय से स्कूल से जाता है, समय से बच्चों को पढ़ाता है तो निश्चित ही स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर होगा। बैठक में सहायक संचालक अमित जैन, जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता एवं श्रीमती भारतीय श्रीवास्तव एडीपीसी, विभूति मोहन पटैरिया एपीसी, भानू प्रकाश खरे, पुष्पराज सिंह परमार एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त प्राचार्य हाई स्कूल व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Created On :   12 Feb 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story