- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक से टकराया ट्रक का पिछला...
Panna news: बाइक से टकराया ट्रक का पिछला हिस्सा, बाइक सवार गिरकर हुआ घायल
- बाइक से टकराया ट्रक का पिछला हिस्सा
- बाइक सवार गिरकर हुआ घायल
Panna news: कोतवाली पन्ना सीमा क्षेत्र स्थित ताज सफारी के पास पन्ना-अमानगंज रोड में अमानंग की ओर जा रहे ट्रक का पिछला हिस्सा बाइक से टकरा जाने के चलते बाइक सवार के बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घटित दुर्घटना पर अज्ञात ट्रक कन्टेनर वाहन के अज्ञात चालक के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं २८१, १२५(ए) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत कोतवाली पन्ना में पुलिस द्वारा मामला कायम करके विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक, अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश
घटना को लेकर फरियादी एवं आहत बाइक चालक सरमन काछी पिता संतोष काछी उम्र २२ वर्ष की रिपोर्ट पर जो मामला दर्ज हुआ है उसके अनुसार फरियादी दिनांक ०९ दिसम्बर को खाना का आर्डर लेने अपनी मोटर साइकिल से पन्ना से पवई जा रहा था जैसे ही पन्ना के आगे पन्ना-अमानगंज सडक़ मार्ग पर ताज सफारी होटल के सामने रोड पर करीब ०१:४० बजे पहुंचा तो सामने से अमानगंज से आ रहे ट्रक कटेनर लाल रंग को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक आया और मोटर साइकिल में ट्रक का पिछला हिस्सा टकरा दिया जिससे बाइक सहित बाइक में सवार युवक फरियादी रामकरन काछी गिरकर घायल हो गया। ट्रक कन्टेनर चालक द्वारा इसके बाद भी ट्रक को नहीं रोका गया और तेज रफ्तार अपने वाहन को चलाते हुए पन्ना की ओर निकल गया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई फिर एक कार चालक द्वारा घायल बाइक सवार को अपनी कार में बैठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पन्ना लाकर भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े -आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को लेकर आक्रोश, प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
Created On :   11 Dec 2024 6:02 PM IST