- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के...
Panna News: रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ की मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट
- रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ की मारपीट
- दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट
Panna News: शादी की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के रूपए मांगने पहुंचे फोटोग्राफर के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फोटोग्राफर मुकेश पिता रतिराम सोनी उम्र ३४ वर्ष निवासी बराछ थाना कोतवाली पन्ना द्वारा घटना को लेकर गुनौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सिली चौराहा के पास फोटोग्राफी की दुकान है। दिनांक ०९ दिसम्बर २०२४ को गुनौर के संजय गुप्ता की शादी में मेरे द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई थी जिसमें काम का कुल ६१ हजार रूपए बिल बना था संजय के पिता रमेश ने मुझे २० हजार रूपए दिए व ४१ हजार रूपए शेष पाना है मुझे लेवर की मजदूरी देने है इसलिए १५ दिसम्बर को संजय गुप्ता के घर दोपहर १२ बजे पहुंचा तो दुकान में संजय के पिता रमेश गुप्ता मिले जिससे मैंने कहा कि संजय कहां है मुझे लेवरों के रूपए देना है रूपए दे दो तो रमेश कहने लगा कि तुमने पूरा काम नहीं किया है इतने में संजय गुप्ता आ गया और गालियां देते हुए बोला कि काम करके नहीं दिया रूपए मांगने आ गए। गाली देनेे से मना किया इतने में संजय गुप्ता का बडा भाई पिन्टू आ गया और मेरे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारा इसके बाद तीनों लिपट गए और लात-घूसों से मारपीट की गई। लोगों ने आकर बीच-बचाव किया तीनों लोग कह रहे थे आज तो बच गए दोबारा रूपए मांगने आया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
यह भी पढ़े -युवक की हत्या की वारदात का हुआ खुलासा, पूर्व प्रेमिका ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम
दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज कराई है दूसरे पक्ष से फरियादिया पूजा पति सतीश गुप्ता उम्र २१ वर्ष निवासी ब्लाक तिराहा गुनौर ने अपने पति सतीश, देवर संजय व ससुर रमेश के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि ०९ दिसम्बर को देवर संजय गुप्ता की शादी की वीडियोग्राफी बराछ निवासी मुकेश सोनी द्वारा की गई और उसका बिल २६ हजार रूपए बताया था जिस पर सुसर उसे २० हजार रूपए दे चुके है। इसके बाद दिनांक १५ दिसम्बर को सुबह १२ बजे मुकेश हमारे दरवाजे पर आया और मुझसे बोला कि तुम्हारा देवर संजय कहां है तो मैने कहा कि देवर अंदर है बुलाकर लाती हूं तो मुकेश सोनी मुझे धक्का मारते हुए घुस गया और देवर संजय गुप्ता की कालर पकडकर गला दबाने लगा जिससे उसे चोटे आई है और गालियां देते हुए बोला कि मेरे रूपए क्यों नही देते हो व लात-घूसों मारपीट करने लगा। मेरे देवर के चिल्लाने पर ससुर रमेश गुप्ता आ गए और बीच-बचाव करने लगे जिनके साथ मुकेश सोनी द्वारा मारपीट की गई फिर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया। जाते समय वह कह रहा था यदि रूपए नहीं दिए तो जान से खत्म कर दूंगा।
यह भी पढ़े -पॉलिटेक्निक ग्राउंड में संपन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम
Created On :   17 Dec 2024 1:29 PM IST