Panna News: दो साल से विद्यालय का भृत्य अटैच, हाई स्कूल बुधरौड की व्यवस्थायें प्रभावित

दो साल से विद्यालय का भृत्य अटैच, हाई स्कूल बुधरौड की व्यवस्थायें प्रभावित
  • दो साल से विद्यालय का भृत्य अटैच
  • हाई स्कूल बुधरौड की व्यवस्थायें प्रभावित
  • विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था से लेकर अन्य जरूरी कार्याे को लेकर प्रबंधन परेशान

Panna News: शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल बुधरौड जिसमें २५० से अधिक विद्यार्थी प्रवेशित होकर अध्ययनरत है। विद्यालय की स्वच्छता से अन्य कार्ये के लिए यहां पर पदस्थ भृत्य को नियमो को ताक में रखकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में दो साल से पहले संलग्न कर दिया गया था और इसके बाद से विद्यालय से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शाहनगर में अटैच किए गए भृत्य के स्थान पर विद्यालय में किसी दूसरे भृत्य को न तो पदस्थ किया जा रहा है और न ही अटैच किए गए भृत्य की सेवायें हाई स्कूल बुधरौड वापिस की जा रही है। विद्यालय के एक मात्र भृत्य के दो साल से विद्यालय के नहीं होने के चलते विद्यालय प्रबंधन शिक्षक और छात्र-छात्रायें भृत्य से संबंधित कार्याे को लेकर परेशानी का सामना कर रहे है विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था जहां इसके चलते प्रभावित है।

वहीं भृत्य द्वारा जो अन्य कार्य संपादित किए जाते है मसलन की विद्यालय की प्रयोगशाला से संबधित कार्य, पेयजल व्यवस्था तथा पत्र प्रेषणस जैसे कार्य प्रभावित हो रहे है। विद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन के दौरान बच्चों को कक्षाओं में पानी की व्यवस्था उपलब्ध नही हो पाती है इसके साथ ही साथ बच्चों के साथ शिक्षकों को स्वच्छ पानी की व्यवस्था का कार्य जो कि भृत्य द्वारा किया जाता रहा है वह भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है विद्यालय के भृत्य को अटैच किए जाने के चलते समस्याओ को समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियो को भी जानकारी संस्था प्रबंधन द्वारा दी गई किन्तु विद्यालय के भृत्य का संल्गनीकरण आदेश निरस्त किए जाने को लेकर जिम्मेदारो द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है जिसके चलते परेशानी बनी हुई है।

विद्यालय में २५० से अधिक छात्र-छात्रायें परेशान

शासकीय हाई स्कूल बुधरौड में अंचल के ग्रामों रैगुवां, सुनपुरा, खर्रा, भडरा, रगौली, इमलिया, पिपरिया, रैगंवा सहित बुधरौड आदि के २६० छात्र-छत्रायें अध्ययनरत है। अध्ययनरत अधिकांश छात्र-छात्रायें वंचित एवं पिछडे वर्ग के है और सरकारी स्कूल की व्यवस्थाओं पर ही वह निर्भर हंैं परंतु उनके विद्यालय में भृत्य नही होने के चलते बुनियादी पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था से ही उन्हें परेशानी उठानी पड रही है।

इनका कहना है

विद्यालय में भृत्य नहीं होने से जो समस्या हो रही है उसकी जानकारी संज्ञान में लाई गई है। विद्यालय में भृत्य की व्यवस्था हो सके इसके लिए कार्यवाही की जावेगी।

श्रुति अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी शाहनगर

Created On :   26 Jan 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story