Panna News: रैपुरा में एसबीआई का एक मात्र एटीएम कई दिनों से बंद, उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान

रैपुरा में एसबीआई का एक मात्र एटीएम कई दिनों से बंद, उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान
  • रैपुरा में एसबीआई का एक मात्र एटीएम कई दिनों से बंद
  • उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान

Panna News: जिले की रैपुरा तहसील मुख्यालय जहां भारतीय स्टेट बैंक शाखा आए दिन सुर्खियो में रहती है। रैपुरा तहसील मुख्यालय में प्रतिदिन लगभग ४० से ५० ग्राम के लेाग खरीददारी करने एवं अन्य उपयोगी सामग्री खरीदने रैपुरा मुख्यालय आते हैं उन्हें रूपयों की आवश्यकता होती है। वहीं एसबीआई के कई उपभोक्ताओं ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा के पास लगा एटीएम विगत कई दिनों से खराब पड़ा है जिसके कारण हम लोग अपना ही पैसा एटीएम से नहीं निकाल पाते हैं। वहीं एसबीआई की शाखा से पैसे निकालने पर हमें पर्याप्त पैसे नहीं मिल पाते हैं वहीं आजकल विवाह का भी सीजन चल रहा है जिसको लेकर लोगों को पैसे की आवश्यकता अधिक होती है बावजूद इसके भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा का एटीएम खराब होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी समस्या उठानी पड़ रही है।

वहीं हाल ही में देखा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा में डीबीटी एवं केवाईसी करने को लेकर बैंक में लगातार लोगों की भीड़ देखी जा रही है वही भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा पूरी तरह से उपभोक्ताओं की सेवा करने में विफल नजर आ रही है वहीं दो दिन पूर्व जब केवाईसी को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्राहक को स्वयं भरवाकर लाना होगा। वहीं जानकारी अनुसार प्रत्येक एसबीआई खाता में मैं आई हेल्प यू का एक काउंटर रहता है जो कि लोगों की मदद करता है बाबजूद इसके भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है जिसके कारण वह परेशान होते देखे जा सकते हैं।

लगभग एक सप्ताह से एटीएम खराब है, आम आदमी परेशान हैं। बैंक में लंबी कतारें हैं।

संदीप लोधी, निवासी रैपुरा

मैं बीजाखेडा से आठ किमी दूर पैसे निकालने दो दिन रैपुरा आया परंतु एटीएम बंद पडा है। मेरे जैसे कई लोग परेशान हैं।

गोविन्द लोधी, निवासी बीजाखेडा

Created On :   19 Feb 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story