- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पण्डवन प्रयाग में चल रही श्रीराम...
Panna News: पण्डवन प्रयाग में चल रही श्रीराम कथा का महायज्ञ के साथ भव्य समापन
- जिले के सात नदियों के विहंगम दृश्य वाले संगम स्थल में
- महायज्ञ के साथ श्रीराम कथा का भव्य समापन
Panna News: जिले के सात नदियों के विहंगम दृश्य वाले संगम स्थल पंडवन प्रयाग कहे जाने वाले तीर्थ स्थल में विगत 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर २०24 तक चित्रकूट धाम से पधारे संत जगतगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी जी महाराज के श्री मुख से संगीतमय श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन दिनांक 22 दिसम्बर २०24 को श्रीराम यज्ञ की सवा लाख आहूतियों के वैदिक मंत्रों के बीच हो गया। यज्ञ समपन्न होने के बाद सुबह 11 बजे से लेकर देर रात तक लगभग एक लाख लोगों ने भंडारे में पहुँचकर प्रसाद ग्रहण करने के साथ यह विस्तृत आयोजन का समापन हो गया। गौरतलब है कि इस भव्य आयोजन की तैयारियांं माह अप्रैल २०24 से चल रही थी जिसमें आयोजन समिति के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अमानगंज सहित 40 गांवों के लोगों से इस धार्मिक आयोजन के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की जिससे यह हुआ कि धर्म प्रेमी लोगों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े -पन्ना में आयोजित हरछठ एवं जन्माष्टमी राज्य स्तरीय उत्सव में हो शामिल, पवित्र नगर मंच पन्ना द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया मांग पत्र
वहीं इस भंडारे के बारे में स्थानीय संवाददाता राजेश के तिवारी को मुन्ना कुशवाहा,पप्पू राजा, नीरज दुबे, मनोज मिश्रा ने बताया कि यह सब प्रभु श्री राम जी की कृपा और पांडवन प्रयाग की महिमा से साथ ही कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी के आशीर्वाद से वृहद धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें सवा लाख लोगों ने खिचड़ी, सब्जी, पूडी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही आयोजन समिति ने सभी दानदाताओं से लेकर प्रत्यक्ष और परोक्ष रुप से सहयोग करने वालों का हदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
Created On :   25 Dec 2024 11:08 AM IST