- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षक के घर का ताला टूटा, हुई...
Panna News: शिक्षक के घर का ताला टूटा, हुई चोरी, मोबाइल, टेबलेट, नगदी तथा एमटीएम कार्ड ले गया अज्ञात चोर

- शिक्षक के घर का ताला टूटा, हुई चोरी
- मोबाइल, टेबलेट, नगदी तथा एमटीएम कार्ड ले गया अज्ञात चोर
Panna News: कस्बा शाहनगर स्थित ममता कालोनी वार्ड क्रमांक १९ में निवासरत एक शिक्षक के घर का ताला तोडकर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात दिनांक २७ मार्च को दिन के समय होने की जानकारी सामने आई है। फरियादी रघुनाथ सिंह गौड़ ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला हरदुआ मैमारी में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। पत्नी श्रीमती देववती सिंह उपस्वास्थ्य केन्द्र बिसानी में एएनएम के पद पर कार्यरत है। घटना दिनांक २७ मार्च की है पत्नी सुबह ०९ बजे उपस्वास्थ्य केन्द्र बिसानी ड्यूटी के लिए चली गई थी पुत्री अनामिका और मालती पढऩे तथा पुत्र अनुराग खेत वाले मकान में चला गया था।
सुबह १० बजे घर के घर के अंदर कमरों का ताला तथा बाहर से ताला बंदकर वह अपने विद्यालय डियूटी पर चला गया था शाम को ०५ बजे घर आया तो घर के बाहर लगा ताला जमीन पर टूटा पडा हुआ था तथा दरवाजे के गेट खुले थे अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर का ताला व कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉकर टूटा पडा था पत्नी पुत्री व पुत्र के घर पहुंचने पर अलमारी को चेक किया तो उपस्वास्थ्य केन्द्र बिसानी से पत्नी को मिला मोबाइल टेबलेट जो अलमारी में रखा था नहीं था अलमारी के लॉकर में १० हजार रूपए नगद तथा पत्नी का एसबीआई का एटीएम कार्ड भी नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर पत्नी को मोबाइल टेबलेट एटीएम कार्ड तथा १० हजार रूपए नगदी चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   29 March 2025 5:11 PM IST