Panna News: शासकीय कन्या हाई स्कूल की जमीन हुआ सीमांकन

शासकीय कन्या हाई स्कूल की जमीन हुआ सीमांकन
  • हाई स्कूल की जमीन पर चले आ रहे कब्जे के विवाद
  • शासकीय कन्या हाई स्कूल की जमीन हुआ सीमांकन

Panna News: शासकीय कन्या हाई स्कूल की जमीन पर चले आ रहे कब्जे के विवाद में गुरूवार को राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने शासकीय भूमि के १.४८९ हेक्टेयर भूमि के खसरा क्रमांक ४२८९/१ संयुक्त दल में दो राजस्व निरीक्षक सहित चार हल्का पटवारियों की टीम शामिल रही। जिन्होंने सुबह 11 बजे से शाम ०6 बजे तक कड़ी मेहनत से पूरे शासकीय भूमि के 1.489 हेक्टेयर रकवे का माप किया। टीम द्वारा बनाए गए पंचनामे में उन्होंने यह पाया कि शासकीय भूमि के रकवे जिसमें स्कूल शामिल है उस पर उत्तर दिशा में कुछ प्लॉट विक्रय किए गए हैं। इन विक्रय किए गए भूखंडों पर लोगों ने भवन निर्माण के प्रयास किए और इन्हीं लोगों ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया। संयुक्त दल ने पाया कि शासकीय रकवे के पर कुछ भूमि पर पिलर खड़े हैं कुछ पर नींव भरकर निर्माण कार्य की स्थिति में हैं एवं कुछ शासकीय भूमि पर बाउंड्री एवं भवन निर्माण भी किया गया है।

यह भी पढ़े -महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में ५२ अभ्यार्थियों का किया गया चयन

वहीं सीमांकन के दौरान ग्राम के कई लोग मौजूद रहे। सीमांकन के बाद ग्रामीणों ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सिद्ध हो गया है। शासन को चाहिए के भूमि को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराएं एवं शासकीय रकवे को कन्या स्कूल के नाम कराया जाए जिससे हायर सेकेण्डरी में उन्नयन हो सके और बच्चियां इसमें अध्ययन कर सकें। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा डीईओ पन्ना को जारी एक पत्र में रैपुरा कन्या हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन के संबंध में जानकारी मांगी गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि पवई विधायक प्रहलाद लोधी के पत्र में स्कूल के उन्नयन के लिए अनुरोध किया गया था जिसके बाद उन्नयन प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े -अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बालात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इनका कहना है

स्कूल में कुल 18 ग्रामों की बच्चियां पढती हैं जो कई किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर पढऩे आती हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में शासकीय कन्या हाई स्कूल को बच्चे और उनके माता पिता अच्छी शिक्षा के लिए जानते हैं। कई बार तो जगह न होने की वजह से हर वर्ष सारे एडमिशन नहीं ले पाते। ऐसे में कब्जा करने वाले स्कूल और समाज को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे है। स्कूल का उन्नयन जल्द हो जाएगा जिसके बाद नवीन भवन निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता होगी इसलिए हम चाहते हैं कि जिस रकवे पर स्कूल बना है इसको स्कूल के नाम दर्ज कर अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

विनोद सिंह, प्राचार्य शासकीय कन्या हाई स्कूल रैपुरा

यह भी पढ़े -सर्चिंग आपरेशन के तीसरे दिन धरमसागर तालाब में मिला लापता युवक का शव

Created On :   8 Nov 2024 6:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story