- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मायके पहुंची महिला के साथ पति ने की...
Panna News: मायके पहुंची महिला के साथ पति ने की मारपीट
- मायके पहुंची महिला के साथ पति ने की मारपीट
Panna News: गुनौर थाना के भटवा मोहल्ला स्थित मायके पहुंची महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया श्रीमती सीमा तिवारी उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम चिखला हाल हरद्वाही ने अपने आरोपी पति आशीष तिवारी पिता गंगा प्रसाद तिवारी उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम चिखला तहसील सिमरिया के विरूद्ध रिपोर्ट करते हुए बताया कि मेरे तीन बच्चे है बच्चों के साथ मैं और मेरा पति इन्दौर में रहकर प्राइवेट जॉब करते थे इन्दौर से मेरा पति आशीष मुझे व बच्चों को छोडकर अपने घर चिखला आ गया था तो मैं भी अपने माता-पिता के यहां बच्चों के साथ भटवा मोहल्ला गुनौर दिनांक २६ दिसम्बर को आई गई थी मेरे पिता स्कूल पढ़ाने चले गए थे घर में मैं थी शाम को पति आशीष करीब ०४ बजे आया और बोला कि तुम मेरे साथ अभी चलो तो मैं बोली कि मैं अभी नहीं जाऊगी बस इसी बात पर पति आशीष बाल पकडकर लात-घूसों से मारपीट करने लगा। मैं चिल्लाई तो चाचा रिंकू व भाई राजेश बचाने के लिए दौडे तब आशीष गुनौर की तरफ भाग गया जो जाते समय गालियां देते हुए कहा रहा था किसी दिन आकर जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति आशीष के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   29 Dec 2024 3:13 PM IST