- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंद्रह दिनों से खराब पडा है...
Panna news: पंद्रह दिनों से खराब पडा है हैण्डपम्प बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे नौंनिहाल
- पंद्रह दिनों से खराब पड़ा है हैण्डपम्प बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे नौंनिहाल
- आंगनबाडी केन्द्र सहित स्कूल
- उपस्वास्थ्य केन्द्र का स्थित है भवन
Panna news: ग्राम पंचायत द्वारी की आंगनबाडी केन्द्र के सामने लगा हैण्डपम्प पंद्रह दिनों से बंद पडा हुआ है लेकिन उसको अभी तक नहीं सुधरवाया गया है जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इसी परिसर में आंगनबाडी के साथ ही स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र लगते हैं जहां पर सुबह से आवाजाही लगी रहती है और यह हेण्डम्प लोगों के लिए बडा सहारा है। द्वारी की आंगनबाडी केन्द्र में ८५ बच्चे दर्ज है और सबसे ज्यादा परेशानी उन्हीं को है सुबह जैसे ही केन्द्र खुलता है सहायिका गांव से पानी भरने के लिए चली जाती है। यहां की ग्राम पंचायत भी पूरी तरह से बेपरवाह बनीं हुई है लगता है उसकी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं हैं। गांव के छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किये गये। इस पूरी ग्राम पंचायत में अनियमितताओं का बोलबाला है। अभी कुछ दिनों पहले स्कूल के सामने लगातार तीन दिन तक एक गाय मृत अवस्था में पडी रही। उसकी बदबू पूरे परिसर में जब गांव वाले आक्रामक हुए तब कहीं जाकर उस मृत गाय को हटवाया गया। एक तरफ सरकार आंगनबाडी केन्द्रोंं व स्कूलों में बच्चे पहुंचे उनके ऊपर राशि खर्च कर रही है वहीं पानी जैसी जरूरी आवश्यकता को पूरा नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -ठ्या तालाब बडा बाजार चौराहा में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट
आंगनबाडी कार्यकर्ता विमला कोरी बतलातीं हैं कि हैण्डपम्प खराब हो जाने की सभी को जानकारी है लेकिन इतने दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक उसको नहीं बनवाया गया। वह अच्छा पानी देता है। आंगनबाडी के ठीक सामने होने के कारण काफी सुविधा है लेकिन जब से वह बिगड गया है तो हम लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। अभी तो ठण्ड का मौसम है जिसके कारण पानी की कम खपत है लेकिन फिर भी बच्चों व आंगनबाडी में कार्यरत कर्मचारियों को काफी पानी की खपत है। गांव से पानी ढोने में परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत भवन भी यहीं लगता है। सरपंच व सचिव आते हैँ उनको भी हैण्डपम्प खराब होने की जानकारी है। यह तो द्वारी गांव का मामला है कई जगहों पर जहां पर हैण्डपम्प पर ही लोग आश्रित है ऐसे बहुत सारे हैण्डपम्प बिगडे पडे हुए हैं लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का मैदानी अमला उसको समय से नहीं बनाते हैं। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइप लाईन बिछाकर पानी की सप्लाई के लिए करोडों रूपए खर्च किये गये हैं लेकिन पूरे पन्ना जिले में यह योजना सफल नहीं हैं। बहुत सारे गांव हैं जहां पर स्कूलों सहित अन्य जगहों में जल जीवन मिशन की योजना ठप्प पडी हुई है। बार-बार प्रमुखता के साथ इस समस्या को उजागर करने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिला प्रशासन को चाहिए कि पेयजल समस्या से जूझ रहे बच्चों को निजात दिलवाये जाने के लिए संबधित विभाग को निर्देश जारी करें।
यह भी पढ़े -एसबीआई ने आयोजित किया पेंशनर शिकायत निवारण पखवाड़ा
Created On :   7 Dec 2024 3:22 PM IST