- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्टॉप डैम के बगल से कटाव के कारण...
Panna News: स्टॉप डैम के बगल से कटाव के कारण खाली पड़ा भराव क्षेत्र, सैकड़ों एकड़ भूमि में गेहूं की उपज होगी प्रभावित
- स्टॉप डैम के बगल से कटाव के कारण खाली पड़ा भराव क्षेत्र
- सैकड़ों एकड़ भूमि में गेहूं की उपज होगी प्रभावित
Panna News: रैपुरा के पास पतने नदीं पर बना स्टॉप डैम का भराव क्षेत्र इस बार खाली पड़ा है। किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि में गेहूं की उपज पर संकट छाया हुआ है। किसानों ने बताया कि इस वर्ष पानी न मिलने से गेहूं की बुवाई तो कर दी है परंतु उपज का भरोसा नहीं है। एक आंकड़े के मुताबिक स्टॉप डैम के पास किसानों की लगभग पांच सौ एकड़ जमीन प्रभावित होगी। जिसमें किसानों की आय सीधे तौर पर प्रभावित होगी। पिछले लगभग दस वर्षों यह कटाव बना हुआ है जिसमें किसान और पंचायत किसी वर्ष पैसे की व्यवस्था करके मिट्टी डलवाकर पानी रोकने का प्रयास करते थे परंतु हर वर्ष यह संभव नहीं हो पाता। जो मिट्टी डालती जाती थी वह भी ज्यादा समय नहीं टिक पाती। इस वर्ष भी भराव क्षेत्र खाली होने पर किसानों पर संकट छाया हुआ है।
यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त शिक्षक गंगा प्रसाद शर्मा सड़क हादसे में घायल
इस कटाव से सिहोरा हटा स्टेट हाइवे के नदीं पर बने पुल के पास सडक़ भी क्षतिग्रस्त अवस्था में दो से तीन वर्षो से पड़ी थी। जिसके बाद कलेक्टर पन्ना के संज्ञान में आने पर उन्होंने एमपीआरडीसी को इसे सही करने के लिए निर्देशित किया था जिसके बाद सडक़ के किनारे रिटर्निंग वाल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है परंतु स्टॉप डैम के पास नदी के बहाव से हुए इस कटाव को भरने के लिए किसान राह देख रहे हैं। ग्रामीण आभियांत्रिकी सेवा एवं जल संसाधन विभाग में दोनों से जानकारी चाही गई परंतु यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आखिर यह स्टॉप डैम किस विभाग के अंतर्गत बना था। फिलहाल दोनों विभाग ने यह आश्वस्त किया है कि रिकॉर्ड में दिखवाकर सुनिश्चित करेंगे कि इसका कार्य किस मद के तहत और कैसे किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े -हीरा खदान से प्रांजुल तथा दिव्यांश की चमकी किस्मत, सरकोहा में संचालित दो उथली हीरा खदानों से निकले ६ नग हीरे
इनका कहना है
सब इंजीनियर को साइट पर जाकर देखने के लिए बोला है। वह जाकर निरीक्षण करके देखेंगे कि आखिर क्या संभव हो सकता है।
बी.डी. कोरी, कार्यपाल यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना
यह भी पढ़े -हीरा खदान से प्रांजुल तथा दिव्यांश की चमकी किस्मत, सरकोहा में संचालित दो उथली हीरा खदानों से निकले ६ नग हीरे
Created On :   30 Nov 2024 3:21 PM IST