- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रात मेंं घर में सो रहा था परिवार,...
Panna news: रात मेंं घर में सो रहा था परिवार, घर के पीछे से चढ़कर घुसे चोरो ने चुराये सोने-चाँदी के जेवरात
- रात मेंं घर में सो रहा था परिवार
- घर के पीछे से चढ़कर घुसे चोरो ने चुराये सोने-चाँदी के जेवरात
- अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनई में चोरी की घटना से फैली सनसनी
Panna news: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। गत दिवस ०८-०९ दिसम्बर २०२४ की रात्रि को अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रामनई में निवासरत एक परिवार के घर के पीछे से चढक़र घुसे चोरो द्वारा सोने-चाँदी के जेवरात सहित बर्तन चोरी करके ले जाने की वारदात को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है। जिस समय चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया उस समय परिवार गहरी नींद में सो रहा था। घटना को लेकर फरियादी मलखान सिंह लोध पिता अच्छेलाल लोध उम्र ४२ वर्ष निवासी ग्राम रामनई द्वारा थाना अजयगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई है फरियादी ने पुलिस को बताया कि ०८ दिसम्बर को रात्रि ०८ बजे खाना खाने के बाद १०-११ बजे लगभग पत्नी व बच्चो सहित सो गया था।
यह भी पढ़े -लोगों को डरा-धमका रहे युवक को पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
०९ दिसम्बर को सुबह ०६ बजे पत्नी शोभा उठी और घर के पीछे वाले कमरे जाकर देखा तो कमरे में रखा बक्सा खुला पडा हुआ था जिसमें सोने एवं चाँदी के जेवरात चांदी की बिछुआ ०२ नग वजनी २५० ग्राम, चांदी का दतबंध वजनी १०० ग्राम, चांदी की पायल एक जोडी वजनी १०० ग्राम, सोने की नाक में पहनने वाली बेसर, सोनी की झुमकी वजनी ०३ ग्राम, सोने की गी की पंखी तथा स्टील के पुराने बर्तन कलश ०७ नग, लोटा ०४ नग, थाली ३० नग, रजाईया गद्दा, साड़ी ०८ नग तथा नगदी २० हजार रूपए नही मिले जिसे कोई अज्ञात चोर घर में रात्रि में पीछे से चढक़र चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -एडवोकेट पवन रेले एज्टेका यूनिवर्सिटी मैक्सिको में मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
Created On :   11 Dec 2024 1:32 PM IST