- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खस्ताहाल मार्ग बच्चों और नागरिकों...
Panna News: खस्ताहाल मार्ग बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा
- खस्ताहाल मार्ग बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा
- जिला जेल तक जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत खराब
Panna News: शहर के पुरुषोत्तम स्थित जिला जेल तक जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यह न केवल यातायात के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है बल्कि नागरिकों और स्कूली बच्चों के लिए भी खतरा बन गया है। इस मार्ग की सडक़ पूरी तरह उखड़ चुकी है चौड़ाई भी जरूरत के अनुसार पर्याप्त नहीं है और हल्की बारिश होते ही यह कीचड़ और गड्ढों में बदल जाती है।
जेल में मिलाई के लिए सुबह से जाते हैं सैकडों वाहन
जिला जेल में सुबह ०9 बजे से दोपहर12 बजे तक बंद कैदियों से उनके परिजनों के मुलाकात का समय रहता है परिजन चार पहिया व दो पहिया वाहन से जाते हैं लेकिन सडक मार्ग खराब होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडता है सबसे ज्यादा परेशानी तो विशेष त्योहारों जैसे राखी, दीवाली में आती हैं जब सैकडों की तादाद में छोट-बडे वाहन आते हैं।
टूटे मार्ग से रोजाना हो रही परेशानी
इस मार्ग पर दो निजी विद्यालय स्थित हैं जहां सैकड़ों बच्चे रोजाना पढऩे के लिए आते-जाते हैं। खस्ताहाल सडक़ के कारण अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। बड़े और छोटे वाहनों का गुजरना भी इस रास्ते पर बेहद मुश्किल हो गया है। आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। स्कूली बसें और ऑटो गड्ढों में फंस जाते हैं जिससे बच्चों को समय पर विद्यालय पहुंचने में परेशानी होती है।
बारिश के बाद हालात और खराब
हल्की बारिश के बाद यह मार्ग पूरी तरह दलदल में बदल जाता है। पैदल चलने वालों को भी कीचड़ और पानी भरे गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। इसके चलते लोग वैकल्पिक रास्तों की तलाश में हैं जो न केवल समय अधिक लेता है बल्कि अतिरिक्त खर्च भी बढ़ाता है। स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को कई बार प्रशासन के सामने उठाया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन के जिम्मेदार केवल आश्वासन देकर चुप बैठ जाते हैं।
स्थानीय नागरिकों की मांग
इस समस्या से त्रस्त नागरिकों ने जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन को इसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे। मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि प्रशासन को जल्द ही कदम उठाने की जरूरत है। मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए बजट निर्धारित कर काम शुरू किया जाना चाहिए। यह न केवल क्षेत्रवासियों के लिए राहत लाएगा बल्कि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
Created On :   3 Jan 2025 11:57 AM IST