Panna news: धर्मपुरा माध्यमिक शाला भवन की स्थिति जर्जर, बाउण्ड्रीवाल न होने से नहीं हो पा रही सुरक्षा

धर्मपुरा माध्यमिक शाला भवन की स्थिति जर्जर, बाउण्ड्रीवाल न होने से नहीं हो पा रही सुरक्षा
  • धर्मपुरा माध्यमिक शाला भवन की स्थिति जर्जर
  • बाउण्ड्रीवाल न होने से नहीं हो पा रही सुरक्षा

Panna news: शाहनगर मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर धर्मपुरा जो शाहनगर ग्राम पंचायत का मजरा है। जहां विद्यालय में ११४ छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। जिसमें शासन की गाइडलाईन अनुसार ५ शिक्षक पदस्थ हैं। विद्यालय की प्रधानाधपिका श्रीमती संगीता ठाकुर हैं। जहां कक्षा १ से ८वीं तक गणवेश, पुस्तक वितरण और अध्यापन कार्य में विद्यालय प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों द्वारा रूचि लेकर पूरा प्रयास कर अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। इन सबके बावजूद विद्यालय की कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव परेशानी बना हुआ है। जिसमें बाउण्ड्रीवाल का न होना सबसे प्रमुख समस्या है। बाउण्ड्रीवाल न होने से विद्यालय का सुरक्षा भी खतरे में हैं। वहीं यहां सुलभ शौंचालय भी ध्वस्त हो रहे हैं जिनका यह हाल समुचित देखरेख न होने के कारण हो रहा है।

यह भी पढ़े -सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में प्रश्न का जबाव किया प्रस्तुत, उत्तर में कहा गया ब्रांडबैण्ड सेवा के लिए तैयार हैं पन्ना, कटनी व छतरपुर जिले की अधिकांश पंचायतें

गंदगी से पटा पडा विद्यालय

पेयजल सप्लाई के लिए छत पर रखी पानी की टंकी के आसपास काफी गंदगी है और वह क्षतिग्रस्त अवस्था में है। वॉशवेशन भी क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे छात्र-छात्रायें इसके पानी का सही उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। काफी समय से विद्यालय की पुताई नहीं हुई और छत से पानी टपकता है और फर्श भी क्षतिग्रस्त हो रहा है।

अरोग्य केन्द्र व आंगनवाङी केन्द्र एक साथ संचालित

शासकीय माध्यमिक शाला धर्मपुरा परिसर से लगा हुआ आंगनबाडी एवं आरोग्य केन्द्र है जिनको बिल्डिंग जर्जर है। जिसमें कभी भी बडा हादसा होने की संभावना है। वहीं यहां जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। आंगनबाङी केन्द्र प्रभारी योगमाया गौतम ने बताया की ०6 माह ०3 साल के 45 और 3 वर्ष से 6 वर्ष के 40 बच्चे दर्ज हैं। दो कमरे हैं जिसमें एक अधूरा बना हुआ है और एक कमरे में आरोग्य केन्द्र और आंगनवाङी दोनों का संचालन होता है। जहां गर्भवती महिलाओं की जांच टीकाकरण एवं बच्चों को पर्याप्त गतिविधियां कराये जाने की समस्या बनती है। सामने से मैन रोङ है जहां बच्चों के लिये खतरा बना रहता है। आये दिन सांप बिच्छुओं का ङेरा बना रहता है। इस ओर महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े -शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

इनका कहना है

आपके द्वारा धर्मपुरा माध्यमिक शाला की अव्यवस्था से संबधित जानकारी के बारे में अवगत कराया है। मैं संबधित विभागों से जानकारी लेकर समस्याओं के निराकरण जल्द ही कराउंगा।

रोहित मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं शाहनगर

यह भी पढ़े -मानव अधिकार दिवस पर जिला जेल पन्ना में लगाया विधिक जागरूकता शिविर

Created On :   12 Dec 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story