Panna News: महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर सीखी प्रकृति की पाठशाला

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर सीखी प्रकृति की पाठशाला
  • महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर
  • सीखी प्रकृति की पाठशाला

Panna News: एप्को संस्था भोपाल के संयोजन एवं छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्या डॉ. एस.पी.एस. परमार के निर्देशन में आज १५ फरवरी को महाविद्यालय के इको क्लब के विद्यार्थियों ने पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति की पाठशाला सीखी। कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल व सदस्य डॉ. पीयूषा शर्मा, लेखपाल जगदीश बाल्मीक के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

रिसोर्स पर्सन मनीष रावत एवं भवानी पटेल के द्वारा वन चौकीदारों के साथ मिलकर पन्ना टाइगर रिजर्व में विद्यार्थियों के लिए वर्ड वाचिंग के अंतर्गत पक्षियों और उनकी आवाज पहचान, पर्यावरण संरक्षण संबधी खेल, कई प्रकार के नेचर गेम्स जैसे जंगल सीढी, खेल आदि तथा नेचर ट्रेल का आयोजन किया गया। प्रकृति की पाठशाला में विद्यार्थियों ने जंगली जानवरों के अवशेष, वन्य प्राणियों के पद चिन्हों की पहचान, वृक्षों की पहचान, उनके औषधीय गुण आदि का ज्ञान प्राप्त कर जीव-जंतुओं व पौधों की पहचान करना सीख प्रकृति की अनुभूति की। कार्यक्रम में महाविद्यालय ईको क्लब की विभिन्न गतिविधियों में सहभाग करने वाले २५ छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।

Created On :   16 Feb 2025 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story