- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने खराब गुणवत्ता के चावल के...
Panna News: कलेक्टर ने खराब गुणवत्ता के चावल के भण्डारण और सप्लाई पर शाखा प्रबंधक एवं प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही का भेजा प्रस्ताव

- कलेक्टर ने खराब गुणवत्ता के चावल के भण्डारण और सप्लाई पर
- शाखा प्रबंधक एवं प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही का भेजा प्रस्ताव
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रदाय केन्द्र शाहनगर गोदाम में कीटयुक्त चावल भण्डारित पाए जाने तथा उचित मूल्य दुकानों में इसकी सप्लाई पर वेयरहाउस शाहनगर के शाखा प्रबंधक बलवीर सिंह पिप्पल एवं सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के प्रदाय केन्द्र शाहनगर के प्रभारी प्रभांशु द्विवेदी के विरूद्ध निलंबन और विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव प्रबंध संचालक, मुख्यालय भोपाल को भेजा है। इस संबंध में पूर्व में जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन पन्ना को शाहनगर प्रदाय केन्द्र अंतर्गत भण्डारित चावल की गुणवत्ता का सूक्ष्मता से परीक्षण कर एफएक्यू गुणवत्ता का चावल दुकानों में प्रदाय करने के निर्देश भी दिए हैं। उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा खाद्यान्न उठाव प्रदाय केन्द्र शाहनगर अंतर्गत कुछ उचित मूल्य दुकानों को निम्न गुणवत्ता का चावल प्रदाय करने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहनगर से जांच कराई गई थी। शाहनगर ब्लॉक के उचित मूल्य दुकान परासी, मलघन, नांदचांद, गजंदा, रैगुआ, बुधरोड, रामगढा और देवरी में जांच के दौरान निम्न गुणवत्ता के चावल की सप्लाई पाई गई। साथ ही गोदाम की जांच पर कुछ मात्रा में खराब गुणवत्ता का कीटयुक्त चावल का भण्डारण भी पाया गया था।
इस क्रम में अब जिले के समस्त खाद्यान्न भण्डारण और उठाव प्रदाय केन्द्र बडागांव, अजयगढ, अमानगंजए पवई तथा शाहनगर से प्रदाय होने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता परीक्षण व स्टेक चयन के लिए तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित कर गुणवत्ता परीक्षण तथा मानक अनुरूप खाद्यान्न दुकानों में प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा एक अन्य प्रकरण में खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 के तहत रैपुरा तहसील के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति फतेहपुर द्वारा संचालित धान पंजीयन केन्द्र फतेहपुर और रैपुरा द्वारा किसान पंजीयन में की गई अनियमितता की शिकायत पर जांच कराई गई। इस दौरान पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से 1196 किसानों के पंजीयन में अनियमितता मिलने पर समिति को आगामी एक वर्ष के लिए उपार्जन कार्य से पृथक किया गया है। साथ ही समिति प्रबंधक सियाराम लोधी, सहायक समिति प्रबंधक रामप्रकाश तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुजान लोधी व राजेश लोधी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश सहायक आयुक्त सहकारिता पन्ना को दिए गए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा भविष्य में पीडीएस व्यवस्था तथा उपार्जन में संलग्न समस्त अधिकारी-कर्मचारियों तथा समिति व समूह को भी शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
Created On :   7 March 2025 2:17 PM IST