- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ककरहटी में नगर परिषद अमले ने हटाया...
Panna News: ककरहटी में नगर परिषद अमले ने हटाया अवैध अतिक्रमण
- ककरहटी नगर परिषद अन्तर्गत
- ककरहटी में नगर परिषद अमले ने हटाया अवैध अतिक्रमण
Panna News: ककरहटी नगर परिषद अन्तर्गत सकरिया-गुनौर मार्ग के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन व नगर परिषद अमले ने बुल्डोजर चलाकर हटाया। गुनौर-सकरिया मार्ग पर नगर के अन्दर दोनों किनारों पर अवैध मकान एवं गुमटियों को रखकर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिससे सडक के अलावा पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ भी नहीं बचा था। यहां वाहनों के आवागमन में खासी असुविधा होती थी। इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व, नगर परिषद व पीडब्लूडी ने संयुक्त रूप से अपने दलबल के साथ अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई।
यह भी पढ़े -ग्राम कुलुआ में जेके सीमेण्ट कंपनी द्वारा आयोजित किया गया हेल्थ कैम्प
23 नवम्वर को एसडीएम पन्ना, नायब तहसीलदार देवेन्द्रनगर, सीएमओ ककरहटी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी ने ककरहटी पहुंचकर सुबह से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की और मुख्य सडक़ को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। अतिक्रमण में नगर परिषद की दुकानें, सडक़ किनारे रखे डिब्बे, अवैध मकानों को बुल्डोजर से ढहा दिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि सडक़ की जमीन पर पीएम आवास तक बनाये गये थे लेकिन एसडीएम पन्ना ने सख्त कदम उठाते हुए सभी को जमींदोज करवा दिया। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। जिसके कारण कोई विवाद नहीं हुआ। अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता प्रशंसा कर रही है।
यह भी पढ़े -सिद्धचक्र विधान मंडल का पांचवा दिन, २५६ अध्र्य चढ़ाकर भगवान के २५६ गुणों का किया गया बखान
Created On :   24 Nov 2024 11:00 AM IST