Panna News: सीसी सड़क से ट्रक के गुजरते ही धंस गई, खुली घटिया सडक की पोल

सीसी सड़क से ट्रक के गुजरते ही धंस गई, खुली घटिया सडक की पोल
  • सीसी सड़क से ट्रक के गुजरते ही धंस गई
  • खुली घटिया सडक की पोल

Panna News: पंचायत अंतर्गत होने वाले विकास कार्य गुणवत्ताविहीन है हालत यह है कि कोई भी काम एक साल तक नहीं टिकता। उखड़ती गिट्टी और धूल फांकती सीसी सडक़ें मोहन्द्रा के निर्माण कार्यों की पहचान बन गई है। सितंबर महीने में निर्मित वार्ड क्रमांक 17 आदिवासी मोहल्ला से नरसिम्हा क्रिकेट ग्राउंड की ओर जाने वाली सीसी सडक़ कल उस समय धंसक गई जब महज सैकड़ाभर बोल्डर से लदा एक डम्फर बैक हो रहा था वह तो गनीमत रही कि डम्फर पलटा नहीं।

सीसी सडक़ धंसने के बाद यह बात भी सामने आ गई कि कस्बे में कितनी मोटी सीसी सडक़ का निर्माण हो रहा है जबकि शासन द्वारा बस्ती के अंदर बेस सहित ०9 इंच सीसी निर्माण कराए जाने का प्रारूप है इन कार्यों का भौतिक सत्यापन करने आने वाली उपयंत्री आखिर किस बुनियाद पर कामों को स्वीकृत कर रहे हैं। आखिर मोहन्द्रा में कब तक जनता की सुविधाओं और गांव के विकास के लिए आने वाले पैसे का बंदरबांट कर अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन रहेंगे।

इनका कहना है

जहां की सीसी क्षतिग्रस्त हुई है उसे हम दिखवाकर मरम्मत कराते हैं।

राजेंद्र गर्ग, सचिव ग्राम पंचायत मोहंद्रा

Created On :   19 Jan 2025 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story