Panna News: बनते ही धवस्त होने लगी पुलिया की सीसी

बनते ही धवस्त होने लगी पुलिया की सीसी

    Panna News: अंचल में विकास हेतु किये जा रहे निर्माण कार्य नेताओं और अधिकारियों की कारगुजारियों के चलते अपनी गुणवत्ता खोते जा रहे हैं। संबंधित कार्य एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी आर्थिक स्वार्थ सिद्धि के चलते कागजों में भला चंगा दिखाकर शासकीय राशि की जमकर बंदरबांट कर रहे हैं। नतीजतन कोई कार्य साल भर भी ठीक से नहीं चल पा रहा। अमहा बांध की नहर हो या नवीन आईटीआई सभी का यही हाल है अथवा नागौर सिमरिया मार्ग के बीच में पडऩे वाली पुलिया हो। पंचायत अंतर्गत होने वाले विकास कार्य सभी में एक बात समान है कि इन कामों से गुणवत्ता गायब है। सीसी सडक़ उखडऩे का ताजा मामला जनकपुर मोहल्ला से आदिवासी मोहल्ले को जोडऩे वाले शामू घाट के पुल से जुड़ा है जो इस बार भारी बरसात के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था। बरसात के बाद पुल की मरम्मत कराई गई।

    यह भी पढ़े -पवई में सम्पन्न हुई खण्ड स्तरीय दिव्यांग खेलकूंद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

    ऊपर सीसी हुई पर यह कुछ ही दिनों बाद उखडऩा शुरू हो गई है। सीसी सडक़ के ऊपर उखड़ी पड़ी गिट्टी और रेत यहां हुए घटिया कार्य की कहानी स्वयं बयां कर रही है। मोहल्ले के नरेश रजक, गुमा रैकवार, माधव और अशोक सेन ने बताया कि बिल्कुल यही हाल अभी कुछ दिन पहले बनी हमारे मोहल्ले की सीसी का भी है। सीसी निर्माण के कई दिनों बाद भी यहां नाली का निर्माण नहीं हो सका है घर के बाहर जब झाड़ू लगाते हैं तो गिट्टी और रेत उखडऩे लगती है। पंचायत के पंच भुनदू साहू ने कहा कि गलत के खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं है जो लोग आवाज उठाते भी हैं उनसे ठेकेदार लड़ाई झगड़ा करने उतारू हो जाते हैं। इसलिए कोई विरोध नहीं कर पाता रही सही कसर अधिकारियों के कार्रवाई न करने से पूरी हो जाती है।

    यह भी पढ़े -वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत, जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


    Created On :   15 Dec 2024 12:03 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story