Panna News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बिरहा मुख्य मार्ग, तीन साल भी नहीं हुए पूरे, जगह-जगह बने गढ्ढों को छुपाने के लिए की जा रही लीपापोती

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बिरहा मुख्य मार्ग, तीन साल भी नहीं हुए पूरे, जगह-जगह बने गढ्ढों को छुपाने के लिए की जा रही लीपापोती
  • भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बिरहा मुख्य मार्ग, तीन साल भी नहीं हुए पूरे
  • जगह-जगह बने गढ्ढों को छुपाने के लिए की जा रही लीपापोती

Panna News: पन्ना जिले के पवई विकासखंड अंतर्गत आज भी कई ग्राम ऐसे हैं जो बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है और जहां सुविधा होती है वहां भ्रष्टाचार साफ नजर आता है। ऐसा ही एक मामला पवई जनपद से से महज सात किलोमीटर दूर कृषि उपज मंडी से ग्राम बिरहा मार्ग का सामने आया है। जिसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा राजकीय राजमार्ग क्रमांक १० से ग्राम बिरहा तक 3.1 किलोमीटर की सडक़ का है। इसका निर्माण कार्य ०8 नवंबर 2021 को शुरू था जो ०7 नवंबर २०22 में पूरा हो गया। इस सडक़ मार्ग को बने हुए महज ०3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और उसमें जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं जबकि ठेकेदार के द्वारा इस सडक़ मार्ग के लिए ०5 वर्ष की गारंटी भी दी गई है लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढऩे की वजह से इस सडक़ में जगह-जगह गढ्ढे साफ नजर आते हैं। जिनकी लीपापोती करके भर दिया गया है।

ग्रामीण शुरू से ही इस घटिया निर्माण का विरोध कर रहे थे इसके बाद भी सडक़ मार्ग का निर्माण गुणवत्ता युक्त नहीं किया गया। बता दें कि इस सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी मध्य प्रदेश ग्रामीण सडक़ विकास परियोजना इकाई पन्ना के द्वारा ठेकेदार अमित शुक्ला कांट्रेक्टर एवं सप्लायर इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना के द्वारा कराया गया था। इस तरह केवल इस सडक़ निर्माण कार्य में ही नहीं बल्कि पवई विकासखंड अंतर्गत अधिकतर सडक़ मार्ग में अमूमन देखने को मिल रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि ठेकेदार के द्वारा साइन बोर्ड तो लगाया गया है लेकिन उसमें निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि का कहीं पर भी लेख नहीं किया गया है।

Created On :   25 Feb 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story