Panna News: वन विभाग की सजगता ने बचाई गई तेंदुए की जान, दक्षिण वनमण्डल की शाहनगर टीम ने आरोपी को सिर्फ एक दिन में किया गिरफ्तार

वन विभाग की सजगता ने बचाई गई तेंदुए की जान, दक्षिण वनमण्डल की शाहनगर टीम ने आरोपी को सिर्फ एक दिन में किया गिरफ्तार
  • वन विभाग की सजगता ने बचाई गई तेंदुए की जान
  • दक्षिण वनमण्डल की शाहनगर टीम ने आरोपी को सिर्फ एक दिन में किया गिरफ्तार

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना की शाहनगर टीम ने अवैध शिकार के प्रयास को विफल किया है और फंदा लगाने वाले आदतन अपराधी को जेल भेजा गया है। दिनांक २३ एवं २४ दिसम्बर की दरिम्यानी रात्रि मतें शाहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत टिकरिया और पिपरिया ग्राम के पास ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप के तहत रात्रि गश्त करते हुए वन अमले में फंदे में फंसे हुए तेंदुए को पाया। ग्राम पिपरिया रघुनाथ से लगी रैगुवां बीट टिकरिया सर्किल के वन क्षेत्र में आता है। परिक्षेत्र अधिकारी आनंद शिवहरे ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जिसके आधार पर वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी राजेश तोमर एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल को बुलाया गया।

यह भी पढ़े -६८ लाख की लागत से बनाई गई सीसी सडक गुणवत्ताविहीन, आवेदक ने एसडीएम से की शिकायत, सीएमओ को सौंपी गई जांच

तेंदुए का ट्रेंकुलाइज सीडेड करके फंदे के तार को काटा गया और घाव पर दवा का छिडक़ाव करके उपचार किया गया। आधी रात में ही तेंदुए के होश में आने के बाद एक सुरक्षित वनक्षेत्र में छोड़ा गया। साथ ही अवैध शिकार के प्रयास को संज्ञान में लेते हुए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज किया गया। अगले दिन २४ दिसम्बर २०२४को सतना वनमण्डल से डॉग स्कवाड को बुलाया गया। स्निफिंग डॉग की मदद से दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत वन विभाग की शाहनगर टीम ने संदिग्ध आरोपी की पहचान की और आरोपी जियालाल चौधरी को गिरफ्तार किया।

आरोपी को आज दिनांक २५ दिसम्बर २०२४ को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। इसके पूर्व वर्ष 2017 में भी आरोपी जियालाल चौधरी द्वारा अवैध शिकार किया गया था जिसमें इसके विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई थी। उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक टिकरिया बराती लाल गौंड, बीट गार्ड रैगुवा चंद्र प्रकाश शर्मा एवं समस्त स्टाफ वन परिक्षेत्र शाहनगर तथा समस्त बीटों के कई सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे और सराहनीय योगदान दिया।

Created On :   26 Dec 2024 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story