Panna News: शादी का झांसा देकर महिला के साथ संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर महिला के साथ संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • शादी का झांसा देकर महिला के साथ संबंध बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई

Panna News: निकाह करने का झांसा देकर बेवा महिला के साथ संबंध स्थापित करने और फिर मुकुर जाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी के अनुसार एक ३६ वर्षीय बेवा महिला द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके पति की मृत्यु वर्ष २०१९ में हो गई थी पति की मृत्यु के बाद आरोपी शमशेर मोहम्मद पिता जाविर मोहम्मद द्वारा निकाह करने का वायदा किया और उसे धोखे में रखते हुए उसके साथ संबंध स्थापित किए। इस दौरान वह उसे बार-बार निकाह करने की बात की जाती रही जो कि वह टालता रहा जब मैंने निकाह करने के लिए जोर दिया तो वह मुकुर गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौंच करने लगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा ६९ सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया तथा प्रकरण विवेचना शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर रामहर्ष सोनकर,चौकी प्रभारी ककरहटी आर.आर. प्रजापति सहित पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

Created On :   12 Feb 2025 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story