- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेंदुआ के शिकार में फरार आरोपी वन...
Panna News: तेंदुआ के शिकार में फरार आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में

- पन्ना जिले के वन परिक्षेत्र पवई में
- तेंदुआ के शिकार में फरार आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में
Panna News: पन्ना जिले के वन परिक्षेत्र पवई में लगभग एक वर्ष पहले पिपरियादौन में तेंदुआ को क्लच वायर से शिकार से संबंधित अंतिम फरार आरोपी को भी वन विभाग ने पकड़ लिया है। बता दें कि बीते साल पिपरिया दौन में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए क्लिच वायर में फंसने से तेंदुए की मौत हो गई थी। जिसमें तीन आरोपियों को तत्काल ही पकड़ लिया था वही एक आरोपी लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो जाता था जिसको वनमंडल अधिकारी अनुपम शर्मा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल के द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर गठित टीम ने गुरुवार को फरार आरोपी कमलेश पिता भारत आदिवासी निवासी सिमरा बहादुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद उसको जेल भेजा गया। कार्यवाही में वनपाल पुष्पेंद्र सिंह, उपवन क्षेत्रपाल बी.के. खरे एवं परिक्षेत्र का अन्य स्टाफ शामिल रहा। इसके साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि गर्मियों में अपने जंगलों को आग से बचाए साथ ही जंगली जानवरों को बचाने का प्रयास करें। यही हमारे जीवन का आधार है। इन्हें संरक्षित करने का प्रयास करें।
Created On :   29 March 2025 1:41 PM IST