- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनभागीदारी से बस स्टैण्ड में बने...
Panna News: जनभागीदारी से बस स्टैण्ड में बने शापिंग काम्पलेक्स की दस दुकानें हुई सील, दुकानदारों द्वारा नीलामी की शेष राशि और किराया नहीं जमा करने पर की गई कार्यवाही
- जनभागीदारी से बस स्टैण्ड में बने शापिंग काम्पलेक्स की दस दुकानें हुई सील
- दुकानदारों द्वारा नीलामी की शेष राशि और किराया नहीं जमा करने पर की गई कार्यवाही
Panna News: जनभागीदारी अंतर्गत शाहनगर के बस स्टैण्ड में बने शांपिंग काम्पलेक्स की दस दुकानों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शाहनगर तहसीलदार द्वारा आज सील किए जाने की कार्यवाही की गई बताया जा रहा है कि जिन दस दुकानों को तहसीलदार द्वारा सील किया गया है उन दुकानदारों द्वारा नीलामी के बाद नीलामी राशि का ५० प्रतिशत हिस्सा जमा नहीं किया गया था साथ ही साथ लगातार उनके द्वारा दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया था जिस पर संबंधितों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे इसके बावजूद राशि जमा नहीं करने पर कडी कार्यवाही करते हुए आज दुकानें सील कर दी गई जिससे दुकानदारो में हडकंप व्याप्त हो गया है जानकारी के अनुसार विगत दिनांक १० नवम्बर २०२४ को कलेक्टर पन्ना द्वारा शाहनगर में प्रस्तावित बस स्टैण्ड और शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर श्रुति अग्रवाल द्वारा संधारित नस्तियों का अवलोकन किया गया है।
यह भी पढ़े -एचडीएफसी बैंक ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
जिससे शाहनगर बस स्टैण्ड में चयनित स्थल में शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण के लिए ८२ दुकानो की नीलामी ३० दिसम्बर २०१२ को कराई गई थी जिसमें ७० दुकानो नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हुई थी। १२ दुकान के लिए टेन्टर नही आए थे आवंटित दुकानो के दुकानदारो की राशि एवं किराये पर जांच पर पाया गया कि कई दुकानदारो द्वारा नीलामी की ५० प्रतिशत राशि जमा नही की गई साथ ही साथ दुकानदारो द्वारा किराया भी जमा नही किया गया है जिस पर बकाया राशि निर्धारित कर १८ प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर राशि जमा किए जाने को लेकर संबंधितो को नोटिस जारी किए गए जिसके बावजूद भी जब राशि जमा नही की गई तो प्रशासन द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए और उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार आज तहसीलदार द्वारा राजस्व और पुलिस अमले के साथ बस स्टैण्ड स्थित शापिंग काम्पलेक्स पहुंचकर राशि जमा नही करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील करने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -बिसानी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया शाहनगर में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण
Created On :   4 Dec 2024 5:31 PM IST