Panna News: फायनल मुकाबले में टीडीएस ११ ने विस्फोटक खरमोरा को दी शिकस्त

फायनल मुकाबले में टीडीएस ११ ने विस्फोटक खरमोरा को दी शिकस्त
  • फायनल मुकाबले में टीडीएस ११ ने विस्फोटक खरमोरा को दी शिकस्त
  • समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने दी ५१ हजार की राशि

Panna News: नगर के महाराजा छत्रसाल मैदान में स्वर्गीय दयाशंकर लटोरिया की स्मृति में खेले जा रहे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को टीडीएस और विस्फोटक खरमोरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर विस्फोटक खरमोरा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीडीएस ने निर्धारित 16 ओवर में 151 रन बनाए जिसके जवाब में विस्फोटक खरमोरा 107 रन ही बना पाई। टीडीएस ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच राम सिंह रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। मैच में अंपायर की भूमिका में अजयदेव बुंदेला, आदित्य बुंदेला एवं प्रमोद पटेल ने निभाई। स्कोरर रामेश्वर पटेल, लाइव स्कोर के लिए शाहबाज खान और कमेंटेटर की भूमिका में कुलदीप खटीक, अमन और रोहित शर्मा के द्वारा निभाई गई। फाइनल मैच की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए की नगद राशि तो वहीं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।

समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने दी ५१ हजार की राशि

मैच के मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी डॉ. अमित खरे रहे। उनके द्वारा आज के मैच के लिए एवं खिलाडियों के लिए ५१ हजार रूपए की नगद राशि अपनी ओर से प्रदान की गई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति राधा सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्पेंद्र पटेल, प्रदीप मिश्रा रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन मनोज लटोरिया, मनीष लटोरिया एवं जन भागीदारी के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रवि शंकर सिंह व जीतेन्द्र बुंदेला सहित पवई एकादश की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   8 Feb 2025 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story