Panna news: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबी नाट मशीन से टीबी की होगी जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबी नाट मशीन से टीबी की होगी जांच
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबी नाट मशीन से टीबी की होगी जांच
  • अस्पताल को मशीन उपलब्ध होने के बाद
  • सीबीएमओ ने मशीन से जांच कार्य का किया शुभारंभ

Panna news: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में चिकित्सीय जांच की बेहतर सुविधा के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी कडी में टीबी रोगियो की पहचान के लिए अत्याधुनिक सीबी नाट मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर को उपलब्ध हुई है। सीबी नाट मशीन का मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन द्वारा शुभारंभ किया गया। इसी दौरान सीबी नाट मशीन की खुबियों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई तथा बताया गया कि सीबी नाट मशीन से टीबी रोगियों का एमडीआर टेस्ट किया जायेगा। अस्पताल में लगी आधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध सीबी नाट मशीन का कार्टिरेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड एम्फिलकेशन टेस्ट मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस एमडीआर से सीधा मुकाबला कर रही है। जांच के बाद महज दो घंटे में मरीज को रिपोर्ट दे दी जाती है। इस मशीन से यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन सी दवा सटीक होगी। अस्पताल में पहले माइक्रोस्कोपी के माध्यम से टीबी की जांच की जाती थी टीबी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे में फैलती है।

यह भी पढ़े -शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

यह आमतौर पर फेफडों से शुरू होती है। सबसे सामान्य फेफडों की टीबी ही है लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लीवर, किडनी, गला, हड्डी आदि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। टीबी का बैक्टीरिया हवा के माध्यम फैलता है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदों से यह इन्फेक्शन फैलता है। मिल सकेगी स्पेस्फिकदवा टीबी के रोगी के शरीर पर दवा काम नहीं कर रही तो सीबी नॉट मशीन की सहायता से उसका एमडीआर टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर मशीन से पता चल जाएगा कौन सी दवा मरीज के लिए बेहतर होगी। ऐसे में पीडित विशेष को स्पेस्फिक दवा दी जा सकेगी। जिससे वह टीबी से जल्द ठीक हो सकेगा। टीबी रोगियों के उपचार में मददगार साबित होगी सीबी नॉट मशीनसीबी नॉट मशीन टीबी रोगियों के उपचार में मददगार साबित होगी। इस मशीन से तुरंत पता चल जाएगा कि बेसिक वाली दवाई टीबी के कीटाणु पर काम करेगी या नही। यह मशीन अति सटीकता से और पूरी सेंसटिविटी से जांच करेगी और रिपोर्ट देगी। अस्पताल में टीबी रोगियों के लिए एमडीआर टेस्ट की सुविधा मिलेगी। इस दौरान डॉ. दुष्यंत पटेल, विकास श्रीवास्तव, विमलेश गौड़, रामपाल सिंह, धुव्र कुशवाहा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में

Created On :   10 Dec 2024 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story