- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहकारी बैंक मेें बचत पखवाड़े का...
Panna news: सहकारी बैंक मेें बचत पखवाड़े का उठायें लाभ
- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय पन्ना के निर्देशानुसार
- सहकारी बैंक मेें बचत पखवाड़े का उठायें लाभ
Panna news: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय पन्ना के निर्देशानुसार सिमरिया शाखा के द्वारा ०५ दिसम्बर से २७ दिसम्बर २०२४ तक बचत पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। बचत पखवाडे का मुख्य उद्देश्य बैंक की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ आम नागरिकोकं को डिपॉजिट राशि पर ब्याज की बढी हुई दरों का लाभ दिलवाना है।
यह भी पढ़े -ठ्या तालाब बडा बाजार चौराहा में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा सिमरिया के प्रबंधक मानवेंद्र सिंह परमार द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बचत पखवाड़े के माध्यम से किसानों एवं आमजन के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना है। शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बैंक का उद्देश्य केवल डिपॉजिट जमा करवाना मात्र नहीं है अपितु किसान कृषि ऋण के अलावा है अन्य आकृषि ऋण जैसे कार लोन, ट्रैक्टर लोन, होम लोन के लिए प्रेरित करना है। शाखा प्रबंधक ने आमजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं तथा इस हेतु अपने समीपस्थ बैंक कर्मचारी या समिति के कर्मचारियों से संपर्क करें।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल
Created On :   7 Dec 2024 3:24 PM IST