Panna News: विद्यालय में छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर

विद्यालय में छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर
  • पन्ना जिले के अजयगढ के मूल निवासी श्री त्रिपाठी वर्तमान में पन्ना आए हुए
  • विद्यालय में छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर

Panna News: अमेरिका के न्यूयार्क में एक बहुराष्ट्रीय हेज फंड के उपाध्यक्ष के रूप में शीर्ष पद पर पदस्थ उमाकांत त्रिपाठी पिछले १६ साल न्यूयार्क में रहकर नौकरी कर रहे हैं और इसके साथ ही सामाजिक सरोकार से उनका गहरा रिश्ता रहा है। पन्ना जिले के अजयगढ के मूल निवासी श्री त्रिपाठी वर्तमान में पन्ना आए हुए हैं। इसी दौरान श्री त्रिपाठी पन्ना से १० किमी दूर ग्राम जनवार को भ्रमण किया एवं वहां के शासकीय माध्यमिक शाला जनवार के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान स्कूल के दौरान स्कूल के छात्रों ने अपना स्केटिंग पार्क पर स्केटिंग की प्रतिभा दिखाई जिससे श्री त्रिपाठी उन छात्रों के इस हुनर से काफी प्रभावित हुए व छात्रों को भेंट स्वरूप स्वेटर वितरित किये गये। श्री त्रिपाठी जब भी पन्ना आते हैं तो किसी न किसी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कुछ न कुछ भेंट करते रहते हैं।

इसके पहले भी श्री त्रिपाठी ग्राम अमहाई में मंदिर निर्माण में सहयोग कर चुके हैं। इसके अलावा वह एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत निर्धन बच्चों की फीस भी अपने व्यय से भरते हैं। इस अवसर पर उमाकांत त्रिपाठी के साथ पनना के ही ज्ञानेन्द्र दीक्षित उपस्थित रहे एवं समस्त स्टॉफ में अवध त्रिपाठी दहायत, वैभव कुमार मिश्रा, श्रीमती नीतू शर्मा, साबिर हुसैन, सुधीर मिश्रा, सुजाता भालिया उपस्थित रहे। अंत में शाला प्रभारी अवध बिहारी दहायत के द्वारा उमाकांत त्रिपाठी व ज्ञानेन्द्र दीक्षित का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके कार्य की सराहना की।

Created On :   1 Feb 2025 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story