- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समर्पण संस्था द्वारा बच्चों को...
Panna News: समर्पण संस्था द्वारा बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर
- ककरहटी संकुल के अन्तर्गत विद्यालय में
- समर्पण संस्था द्वारा बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर
Panna News: ककरहटी संकुल के अन्तर्गत विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को समर्पण संस्था की संस्थापक श्रीमती नेहा भार्गव ज्वाइन डारेक्टर इनकम टैक्स एवं श्रीमती रमा वुन्देला पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्बारा स्वेटर प्रदान किये गये। समर्पण संस्था का उद्देश्य है कि बच्चों को ठंड से सुरक्षित किया जाये एवं बच्चों का आकर्षण विद्यालय की ओर बढे और बच्चे नियमित शिक्षा ग्रहण करें। कार्यक्रम में श्रीमती नेहा भार्गव व श्रीमती रमा वुन्देला ने उद्बोधन में कहा कि समर्पण एनजीओ का उद्देश्य है कि समयानुसार विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार का सहयोग प्रदान करना है एवं बच्चों के अन्दर पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढाना है।
यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया कलेक्टर व जिला एवं सत्र न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण
इसी उपलक्ष्य में जिले में अनेक शासकीय विद्यालयों में कार्यक्रम के माध्यम से ठंड को देखते हुए स्वेटर वितरित किए गये। स्वेटर मिलते ही बच्चों में प्रसन्नता देखी गई। कार्यक्रम में चौकीं प्रभारी आर.आर. प्रजापति, समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, ग्राम से बब्लु तिवारी, पूरन सिंह, कोमल, छग्गे लाल, सुषमा प्रजापति, समूह अध्यक्ष हीराबाई, सचिव श्रीमती राजेन्द्र कुमारी, छिट्टु चौधरी, फुल्लन चौधरी, विद्यालय परिवार से हरिनारायण पाण्डेय, जहीर मोहम्मद, जरीना वानों, फूलन चौधरी शामिल रहे। कार्यक्रम में 80 बच्चों को स्वेटर प्रदान किये गये।
यह भी पढ़े -पाईप लाईन के लीकेज से प्रतिदिन बह जाता है हजारों लीटर पानी
Created On :   30 Nov 2024 3:18 PM IST