- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय हाईस्कूल भितरी मुटमुरू में...
Panna news: शासकीय हाईस्कूल भितरी मुटमुरू में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
- शासकीय हाईस्कूल भितरी मुटमुरू में छात्र-छात्राओं को
- यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
Panna news: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा लगातार आमजनों व स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शासकीय हाईण्स्कूल भितरी मुटमुरु सलेहा एवं ए.आर.एम. हायर सेकेन्डरी स्कूल सलेहा में छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो को ट्राफिक सिग्नल, ड्रायवर द्वारा इण्डिकेटर या हाथ से दिए जाने वाले सिग्नल, ट्राफिक पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल, चौराहों पर लगे इलेक्ट्रानिक सिग्नल उनके अर्थ के विषय में बताया गया। रोड साईन आदेशात्मक, चेतावनी एवं सूचनात्मक सडक़ चिन्हों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड मार्किंग के विषय में बताया गया सडक़ दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति एवं कारणों के विषय में बताया गया। वाहन दुर्घटना तेजगति गति, नशे की हालत में वाहन चालन, ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, ओवरलोडिंग वाहन एवं खराब सडक़े रोड एक्सीडेन्ट के लिए जिम्मेदार है ।
यह भी पढ़े -पति-पत्नी के विवाद के बीच आए युवक ने पति के साथ की मारपीट
इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चालन, हेलमेट, सीटबेल्ट जैसे सभी साधनों का उपयोग करना चाहिए। बच्चों को इमरजेंसी केयर के विषय में भी बताया गया। सडक़ दुर्घटना में पीडित व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुचाना चाहिए जिससे उसकी जान बच सके बच्चो को गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति के बारे में भी बताया गया कि पीडित व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा 5000 रूपये का ईनाम भी दिया जाता है। बच्चों को राइट आफ वे के विषय में भी बताया गया। सडक़ पर चलते समय हमें पहले आपातकालीन सेवाओ में संलग्न वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड को पहले जाने के लिए रास्ता देना चाहिए। अगले क्रम में दिव्यांग व्यक्ति, पैदल व्यक्ति साइकिल चालक को पहले निकलने के लिए रास्ता देना चाहिए आदि विषय के साथ-साथ ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातोंं का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर भी जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़े -राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल
Created On :   7 Dec 2024 3:27 PM IST