Panna News: बिसानी स्कूल की छात्राओं ने किया फायलेरिया रोधी दवा का सेवन

बिसानी स्कूल की छात्राओं ने किया फायलेरिया रोधी दवा का सेवन
  • बिसानी स्कूल की छात्राओं ने किया फायलेरिया रोधी दवा का सेवन
  • स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में सार्वजनिक दवा का सेवन कराया जा ऱहा

Panna News: फाइलेरिया से बचाव के लिए पन्ना जिले में सभी स्वस्थ लोगों को आशा व स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में सार्वजनिक दवा का सेवन कराया जा ऱहा है। इसी कडी में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में बिसानी हायर सेकेन्ङरी की लगभग 90 से अधिक छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना गया। इस अवसर पर फायलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बिसानी स्कूल में बूथ स्थापित कर डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य गणेश सिंह ने दवा खाकर किया। विदित है कि 25 फरवरी को शेष छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर गणेश सिंह ने कहा की फाइलेरिया की दवा खाने से इस रोग से छुटकारा मिल जायेगा यह भारत सरकार की लोगों के स्वास्थ्य के प्रति स्वस्थ रहने की सराहनीय पहल है।

फाइलेरिया जैसी गंभीर रोग से बचाव के लिए सभी लोगों को सर्वजन दवा का सेवन कर खुद को सुरक्षित करना चाहिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दवा सेवन कराने के लिए टीम स्कूल फाइलेरिया दवा के साथ पहुंची है साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी निशी विश्वकर्मा ने छात्राओं को बताया कि यह फाइलेरिया रोग मच्छर के काटने से होता है इस दवा के सेवन से मनुष्य के शरीर में जो कृमि रहता भी है तो वह स्वत: समाप्त हो जाता है। अगर किसी को हल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराएं नहीं यह स्वत: ठीक हो जाता है। स्वास्थ्य अधिकारी निशि विश्वकर्मा सहित कृष्णा पटेल, आशा कार्यकर्ता सुशीला शर्मा, ममता चौधरी, द्रोपदी कबीरपंथी, भगवती यादव, एएनएम देववती सिंह परस्ते साथिया की चित्रा शर्मा सहित स्वास्थ्य अमले ने पहुंचकर छात्राओं को दवा खिलाई।

Created On :   16 Feb 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story