Panna News: स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पलटी,घायलों का सिमरिया में हुआ उपचार

स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पलटी,घायलों का सिमरिया में हुआ उपचार
  • स्टेयरिंग फेल होने से यात्री बस पलटी
  • घायलों का सिमरिया में हुआ उपचार

Panna News: पन्ना से हटा की ओर जाने वाली सुखेजा कंपनी की यात्री बस क्रमांंक एमपी-३५-पी-०१४९ सिमरिया से लगभग २ किलोमीटर दूर स्थित कृषि उपज मण्डी के पास सडक़ मार्ग में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से सवार कुछ यात्रियोंं को चोटे आई। जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया में करवाया गया और हालत ठीक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े -शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

जानकारी में बताया गया कि यात्री बस पलटने की जानकारी डायल १०० एवं १०८ एम्बूलेंस को मिली थी। जिस पर १०८ एम्बूलेंस के चालक मनिराम यादव एम्बूलेंस में उपलब्ध चिकित्सक शाहरूख खान मौके पर पहुंचे और घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिमरिया संदीप दीक्षित के नेतृत्व में जानकारी मिलने पर तुरंत ही मौके पर पुलिस मदद के लिए पहुंच गई थी जिसके द्वारा घायलो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया शीघ्रता से पहुंचाने के लिए मदद की गई।

यह भी पढ़े -25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दिलाई जायेगी अधिकतम सदस्यता

Created On :   27 Sept 2024 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story