- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सूबे के सीएम डॉ. मोहन यादव आज...
Panna News: सूबे के सीएम डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना, पॉलीटेक्निक कालेज पन्ना मे कलश पूजन, संत सम्मेलन व जनकल्याण शिविर को करेगें संबोधित
- सूबे के सीएम डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना
- पॉलीटेक्निक कालेज पन्ना मे कलश पूजन
- संत सम्मेलन व जनकल्याण शिविर को करेगें संबोधित
Panna News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार दिनांक १९ दिसम्बर २०२४ को बुंदेलखण्ड के छतरपुर एवं पन्ना जिले में रहेगें। मुख्यमंत्री के पन्ना आगमन पर जिला मुख्यालय पन्ना में कलश पूजन, संत सम्मेलन तथा जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेगें। मुख्यमंत्री श्री यादव का जो अधिकारिक कार्यक्रम जारी हुआ है उसके अनुसार दोपहर १२:२५ बजे गुना से हैलीकाफ्टर से रवाना होकर दोपहर ०१:३० बजे छतरपुर जिले के बिजावर सटई पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें तथा दोपहर ०२:१५ बजे हैलीकाफ्टर से सटई से रवाना होकर दोपहर ३:३० बजे पन्ना पहुंचेगें और पन्ना के पॉलीटेक्निक कालेज में कलश पूजन, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण शिविर में शामिल होकर सभा को संबोधित करेगें। मुख्यमंत्री आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले में अनेक विकास निर्माण कार्याे का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी करेगें। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पन्ना जिले में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओ को लेकर पिछले दो दिनो से तैयारियां की जा रही है। जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार ने आज दोपहर कार्यक्रम स्थल पॉलिटेक्निक कालेज पहुंचकर विभिन्न विभागों के अधिकारियो के साथ कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओ को लेकर आवश्यक चर्चा की गई तथा उन्हें निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए सभा स्थल को भव्य रूप में तैयार कर सजा सवांरा जा रहा है। सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है।
यह भी पढ़े -आदिवासी दलित क्रांति सेना बुंदेलखण्ड द्वारा सौंपा गया राज्यपाल के नाम, वन अधिकार कानून को लेकर दिया गया ज्ञापन, फूंका रेंजर का पुतला
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जनप्रतिनिधियो तथा भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह
मुख्यमंत्री के पन्ना आगमन को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियो सहित भाजपा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ में उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के पन्ना आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के साथ ही जिले में पोस्टर बैनर लगाए गए है।
जिले की जनता से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
मुख्यमंत्री के पन्ना आगमन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियो से शामिल होने की अपील की जा रही है। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा, नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय व विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय सहित भाजपा के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ द्वारा लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
यह भी पढ़े -बघवारकला खरीदी केन्द्र में धान खरीदी तौल में गडबडी, किसानों से ली जा रही ४१ किलो ३०० ग्राम धान
विकास एवं रोजगार को लेकर जिलेवासियों को मुख्यमंत्री से उम्मीदें
पन्ना की पहचान पूरी दुनिया में यहां पाए जाने वाले हीरे से होती है। पन्ना टाइगर रिजर्व की जैव विविधिता से यहां की पहचान वैश्विक हो गई है। इसके साथ ही साथ पन्ना के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर समूचे बुंदेलखण्ड एवं मध्य प्रदेश में प्रसिद्ध है परंतु इसके बावजूद रोजगार एवं विकास के क्षेत्र में पन्ना जिला काफी पिछड़ा हुआ है। बडी आबादी रोजगार के लिए पलायन करने के लिए मजबूर है। बीते एक दशक के दौरान पन्ना में विकास की गति शुरू हुई है जिसमें पन्ना के अमानगंज में सीमेन्ट फैक्ट्री की स्थापना, एग्रीकल्चर कालेज का प्रारंभ होना तथा पर्यटन के क्षेत्र में हुए कुछ कार्य शामिल है किन्तु अभी भी पन्ना जिले में रोजगार के लिए सरकार से बडी उम्मीद है। जिले में वन, राजस्व विभाग की वजह से बडी संख्या में हीरा व पत्थर खदाने बंद हो चुकी है मजदूरों के पास काम नहीं है। पर्यटन के क्षेत्र में भी पन्ना जिले के लोगों को रोजगार के अवसर मिले इस दिशा में पन्ना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना के अनुसार काम किए जाने की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र में यहां पर अनुकूल पर्यावरण है जिले के लोगो की मांग पर इंजीनियरिंग कालेज सहित अन्य बडे शिक्षण संस्थानों को पन्ना में खोला जा सकता है। मेडिकल कालेज की घोषणा हो चुकी है जो कि कागजों तक ही सीमित है। इसके साथ ही साथ पन्ना में डायमण्ड पार्क की स्थापना जैसी घोषणायें आधी अधूरी पडी हुई है। मंदिरो की नगरी पन्ना में श्रीजुगल किशोर लोक से संबंधित कार्य भी अभी तक शुरू नही हुए है ऐसे में मुख्यमंत्री के पन्ना आगमन पर जिले के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर्यटन को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से उम्मीद रख रहे है।
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद की बुराई पर बेंत तथा लाठी से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Created On :   19 Dec 2024 1:30 PM IST