Panna News: डेंगू के मच्छरों को समाप्त करने किया जा रहा दवा का छिड़काव

डेंगू के मच्छरों को समाप्त करने किया जा रहा दवा का छिड़काव
  • डेंगू के मच्छरों को समाप्त करने किया जा रहा दवा का छिड़काव
  • डेंगू से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

Panna News: शहर में मच्छरों का प्रकोप बढा हुआ है। शाम होते ही मच्छर एक्टिव हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं। वहीं दिन में भी मच्छर अपना डंक लोगों को चुभा रहे हैं। इन सबके बीच डेंगू बीमारी का प्रकोप भी बढ रहा है। जिसको देखते हुए नगर पालिका परिषद पन्ना ने शहर के विभिन्न वार्डों में डेंगू दवा का छिडकाव कराया जा रहा है। लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। वहीं नगर पालिका अमले के द्वारा शनिवार को शहर के वार्ड क्रमांक ८, ९, १०, ११, १३ व १४ में दवा का छिडकाव किया गया। जहां पर संभावित मरीजों की जानकारी मिल रही थी। वहीं सीएमओ नपा शशिकपूर गढपाले ने बताया कि अभी कुछ वार्डों में दवा का छिडकाव किया गया है यह प्रक्रिया अभी आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा तथा इटौरा में पुन: शुरू हुई पेयजल की सप्लाई, लुहरहाई के ग्रामीण अभी प्यासे

डेंगू से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

वार्ड क्रमांक १४ के पार्षद वैभव थापक ने कहा कि इस समय मौसम में परिवर्तन हो रहा है और कई घरों के आसपास जल एकत्रित होने से और घरों में भी पुराने टायरों व अन्य बर्तनों में पानी भरने से मच्छरों के लार्वा पैदा हो रहे हैं जो डेंगू जैसी बीमारियों से लोगों को बीमार करने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से पानी का भराव न करने और डेंगू से सतर्क रहने की बात कही है। वहीं उनके द्वारा संबधित विभाग व नपा से लगातार दवा का छिडकाव करने के की बात भी कही है।

यह भी पढ़े -रैपुरा के भरवारा में शव मिलने से फैली सनसनी, कीडे लगा शव पुलिस ने किया बरामद

Created On :   7 Oct 2024 12:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story