- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेल हमें अनुशासन सीखाता है: डॉ....
Panna News: खेल हमें अनुशासन सीखाता है: डॉ. राजेश वर्मा
- खेल हमें अनुशासन सीखाता है: डॉ. राजेश वर्मा
- विधायक गुनौर ने टास उछालकर किया क्रिकेट टूर्नामेण्ट का शुभारंभ
Panna News: क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसवंतपुरा मोहार मंजरा खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेण्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर खेल व सिक्का उछालकर टॉस किया और मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर ग्राम द्वारी मदन गोपाल क्रिकेट क्लब बनाम महंगवा खुर्द टीम के बीच सर्वप्रथम मैच हुआ। इस दौरान सारा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि खेल शांतिपूर्वक एवं उत्साह के साथ खेले उन्होंने कहा कि खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है।
साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। आज के क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में विशाल सिंह भदौरिया, धीरेंद्र सिंह बुंदेला सरपंच जसवंतपुरा, सुदीप यादव जनपद सदस्य, कमल जैन, बद्री पटेल, कमलेश पाण्डेय, विजय सोनी, प्रेमनारायण शर्मा, राजदीप गोस्वामी, रामनारायण दाहिया महामंत्री, कमलेश पाण्डेय, रम्मू पटेल, बाबूलाल पटेल उपस्थित रहे। मैच की कमेण्ट्री खिल्लू महाराज एवं प्रतिपाल सिंह यादव ने की। इस दौरान काफी संख्या मेें क्षेत्रीय जनता के साथ खेल प्रेमी व भाजपा के कनिष्ठ व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मझौली छिजौरा बाबा तक बनेगी तीन किमी की सड़क
ग्राम पंचायत द्वारी के मजरा टेढ़ी मझौली के सिद्ध क्षेत्र छिजौरा बाबा स्थान पर विधायक डॉ. राजेश वर्मा के द्वारा आयोजित जन चौपाल में पहुंचे। जहां सबसे पहले श्री वर्मा ने सिद्ध बब्बा के स्थान में पहुंचकर माथा टेका एवं प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों की मांग पर जल्द ही सडक़ बनवाने की घोषणा की जहां ग्रामीणजनों ने क्षेत्रीय विधायक का तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने आदिवासी महिलाओं सहित सभी ग्रामीणजनों को ठंड से बचने हेतु शाल वितरित किए।
Created On :   17 Jan 2025 2:55 PM IST