- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर...
Panna news: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित हुई खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें
- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित हुई
- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें
- प्रतियोगिता के समापन पर विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्रायें हुए पुरूस्कृत
Panna news: जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन आज जनपद शिक्षा केन्द्र पन्ना के कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्राथमिक खण्ड एवं माध्यमिक खण्ड के बालक-बालिकाओं के लिए १०० मीटर दौड, मिनी बालिका मिनी बालक जूनियर बालक के लिए मटकी फोड़, नीबू दौड़, जलेबी दौड़ जैसी प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की गई। १०० मीटर दौड़ बालक मिनी वर्ग में चंद्रकात, सोवित, लवकुश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान १०० मीटर दौड़ बालक वर्ग माध्यमिक खण्ड में पवन गौड़, अजय यादव, पृथ्वी गौड़, १०० मीटर दौड़ मिनी बालिका में उर्वशी शाक्य, अंशिका, आरोही ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान, १०० मीटर दौड़ जूनियर बालिका में कृष्णा पटेल प्रथम, देवकी द्वितीय, कल्पना यादव तृतीय, मटकी फोड़ प्रतियोगिता मिनी बालिका में प्रांशी आदिवासी प्रथम, मिनी बालक में राहुल चौधरी प्रथम, जूनियर बालक में अतुल कोरी प्रथम, नीबू दौड़ प्रतियोगिता में अमन, दीपक, लाले, को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय, नीबू दौड जूनियर में प्रयांसू, आनंद सिंह, शशिकांत को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जलेबी दौड़ जूनियर में अनुराग, पार्थ को क्रमश: प्रथम, द्वितीय मिनी वर्ग में शशिकांत, तसलीमा बानो, ओम जयसवाल ने क्रमंश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राहुल, रामजी, धनीराम को क्रमंश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, चित्रकला प्रतियोगिता में सतेन्द्र बर्मन, देविका कुशवाहा, आरोही नगायच को क्रमंश:प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जूनियर चित्रकला प्रतियोगिता में सोवित, करन कोरी, महेश्वरीदीन को क्रमंश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े -रात मेंं घर में सो रहा था परिवार, घर के पीछे से चढ़कर घुसे चोरो ने चुराये सोने-चाँदी के जेवरात
प्रतियोगिता के समापन पर अपरान्ह ३:३० बजे पुस्कार वितरण समापन कार्यक्रम जिला पंचायत पन्ना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपसंचालक नि:शक्तजन एवं सामाजिक न्याय विभाग अशोक चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना अशोक मिश्रा, बीआसी पन्ना श्रीमती कविता त्रिवेदी, एपीसी राणा प्रताप सिंह, सतेन्द्र सिंह, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी साक्षरता मिशन रमाकांत खरे उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों का स्वागत हुआ। छात्र अनुराग सक्सेना एवं उर्वशी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हम सभी की जिम्मेदारी होती है कि उनके प्रतिभाओं का विकास हो तथा प्रतिभाओ के लिए मंच मिले।
यह भी पढ़े -एडवोकेट पवन रेले एज्टेका यूनिवर्सिटी मैक्सिको में मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित
उन्होंने कहा कि भारत देश के दिव्यांगों ने कुछ माह पूर्व आयोजित हुई पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में कई पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता दुनिया के सामने सिद्ध की है। समापन कार्यक्रम के अंत में विजेता दिव्यांग छात्र- छात्राओं को मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र तथा समस्त प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को सात्वंना पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में बीएसी देवेश शर्मा, ज्योति शर्मा, रवि डनायक, ज्योति सक्सेना, एमआरसी रावेन्द्र पटेल आकांक्षा, सीएसी रूद्रपाल बागरी, सहसमन्वयक विजय मिश्रा, एमआईएस कुलदीप त्रिवेदी, आपरेटर राधा रैकवार, लेखापाल अशोक चनपुरिया, विमला सिंह, सलीम खान आदि ने सक्रिय सहभागिता प्रदान कर कार्यकम की सफलता में अपना योगदान दिया।
Created On :   11 Dec 2024 1:37 PM IST