Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू

छत्रसाल महाविद्यालय में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू
  • शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना
  • सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू

Panna News: शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में उन्नति फाउंडेशन द्वारा एक माह की अल्पावधि में सॉफ्ट स्किल डेवलमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस परमार के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.पी.मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए वंदना कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सिद्धू सिंह तथा महाविद्यालय के संयोजक एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. बी.एन. जायसवाल द्वारा संबोधित करते हुए स्वरोगार के लिए प्रशिक्षण में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की गई।

उन्नति फाउंडेशन के प्रशिक्षक ने छात्रों को बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिनमें संचार कौशल, नेतृत्व, कौशल टीम वर्क, समस्या समाधान आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी और यह भी कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रात: ०9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा और 30 दिन के बाद अंतिम दिवस प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Created On :   29 Jan 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story