Panna news: श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात

श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात
  • श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात
  • देवी जानकी के कन्यादान का सौभाग्य पायेगें श्रद्धालु दंपती ईला-अनंत मोहन खरे

Panna news: मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में श्रीराम जानकी विवाह उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में आज ०५ दिसम्बर को मण्डप मायने की रस्में रात्रि ०८ बजे उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुई। महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ धार्मिक गीत गाये गए। रात्रि में भगवान के प्रसाद के बाद पन्ना नगर के मंदिरों के पुजारियों की मण्डम कार्यक्रम के उपलक्ष्य में ब्यारी करवाई गई। धार्मिक मान्यता के अनुसार मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का विवाह माता जानकी के साथ विवाह पंचमी के दिन तय हुआ था उसी परम्परा के अनुसार दिनांक ०६ दिसम्बर २०२४ को श्रीराम जानकी का विवाह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जायेगा श्रीराम विवाह के उपलक्ष्य में पन्ना नगरी में भगवान की भव्य बारात शाम ०५ बजे श्रीराम जानकी मंदिर से निकाली जायेगी।

यह भी पढ़े -आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ, एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही

दूल्हा के वेश में पालकी में सवार भगवान श्रीराम के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाराती नगर के मुख्य मार्गाे अजयगढ़ चौराहा, बडा बाजार, बल्देव जी मंदिर, कटरा मोहल्ला, गांधी चौक, किशोर जी मंदिर का भ्रमण करते हुए वापिस विवाह स्थल श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचेंगे। भगवान की भव्य बारात के लिए बैण्ड-बाजे आतिशबाजी की व्यवस्था की कर ली गई है। बारात में श्रद्धालु बैण्ड बाजों के साथ बराती के रूप में खूब नाचते गाते नजर आयेगें। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की बारात की भक्ति पूर्वक आरती उतारकर जगह-जगह प्रसाद चढ़ाया जायेगा।

यह भी पढ़े -बरहोंकुदकपुर ग्राम पंचायत के हीरापुर में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप

रात ०९ बजे होगा भगवान का टीका

शाम ०५ बजे भगवान की बारात श्रीराम जानकी मंदिर से निकलेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गाे का भ्रमण करते हुए वापिस विवाह स्थल श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचेगी। रात्रि ०९ बजे भगवान का टीका होगा तथा मंदिर में प्रवेश के साथ विवाह मण्डप में भगवान विराजमान होगें जहां पर चढ़ाव कार्यक्रम सम्पन्न होगा तथा रात्रि में कन्यादान तथा भवंर की रस्में सम्पन्न होगीं। कन्यादान का सौभाग्य पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी श्रद्धालु दंपती श्रीमती इला-अनंत मोहन अन्नू खरे को इस वर्ष प्राप्त हो रहा है। दिनांक ०७ दिसम्बर को कुंवर कलेवा होगा। श्रद्धालु सुबह ०६ बजे से दोपहर ०१ बजे तक पांव पखरी की रस्म में शामिल हो सकेगें। माता जानकी की विदाई होगी और मंदिर के अंदर भगवान विराजमान होगें। वैवाहिक कार्यक्रम में वर पक्ष की जिम्मेदारी नगर के प्रसिद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक विजय परमार संभालेगें वहीं कन्या पक्ष की ओर से अंनत मोहन खरे अन्नू तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती इला खरे जिम्मेदारियां संभालेगीं। कार्यक्रमों की जानकारी अधिवक्ता सुशील कुमार खरे द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़े -बाइक की ठोकर से साइकिल चला रहा बालक हुआ दुर्घटनाग्र्रस्त

Created On :   6 Dec 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story