Panna News: श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न, वाणी, वाचन एवं चितवनी को जीवन में उतारें: मोहन प्रियाचार्य

श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न, वाणी, वाचन एवं चितवनी को जीवन में उतारें: मोहन प्रियाचार्य
  • श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न
  • वाणी, वाचन एवं चितवनी को जीवन में उतारें: मोहन प्रियाचार्य

Panna News: श्री 5 पदमावतीपुरी धाम के श्री प्राणनाथ मंदिर में स्थित श्री बंगला जी दरबार में शुक्रवार 8 नवम्बर से प्रारंभ हुए श्री 108 साप्ताहिक पारायण का गुरुवार 14 नवम्बर को भक्ति भाव के साथ समापन हो गया। साप्ताहिक पारायण के समापन में कलिंपोंग पश्चिम बंगाल पधारे संत मोहन प्रियाचार्य जी ने बंगला जी दरबार में सुन्दरसाथ जी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पद्मावतीपुरी धाम में होने वाले आयोजनों की अपनी अलग ही भव्यता है। श्री 108 साप्ताहिक पारायण की भव्यता न्यारी है। आज अपना चंगला जी अखण्ड रास जैसा बन गया है। इस माया रूपी जाल में रहते हुए अपने चनी को याद करना बहुत ही जरूरी है। हमारे धर्म में वाणी रूपी कुलजम स्वरूप साहय में सत्य का सार है। पाणी के माध्यम से महामति प्राणनाथ जी ने सब कुछ कहा है। हम पद्मावती पुरी धाम सुनने और सीखने के लिए आए है। सामूहिक आरती के साथ पारायण का भव्यता के साथ समापन हुआ। इस मौके पर श्री 108 प्राणनाथ मंदिर के सभी टस्ट्री, पदाधिकारीगण, सभी मंदिर के पुजारीगण एवं पद्मावतीपुरी धाम के समस्त सुन्दरसाथ मुख्य रूप से मौजूद रहे इस दौरान सुषमा धामी ने सभी को जानकारी दी।

यह भी पढ़े -सड़क पर दिन दहाडे कुल्हाडी से हमला कर निर्मम हत्या, पिता की हत्या के बदले हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

महामति प्राणनाथ जी की अमृत वाणी ही हमे इस माया रूपी संसार से मुक्ति दिला सकती हैं: धर्मगुरु दिनेश पंडित जी

श्री 5 पदमावतीपुरी धाम के श्री प्राणनाथ मंदिर में स्थित श्री बंगला जी दरबार में गुरुवार 14 नवम्बर को श्री 108 साप्ताहिक पारायाण का भक्ति भाव के साथ समापन हो गया। निजानंद सम्प्रदाय के धर्मगुरु डॉ. दिनेश पंडित ने कहा कि श्री 108 प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट ने पांच पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी में साप्ताहिक पारायण का भव्यता के साथ आयोजन किया। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट साधुवाद का पात्र है। धर्मगुरु दिनेश पंडित जी ने कहा कि महामति प्राणनाथ जी की अमृत वाणी ही हमें इस माया रूपी संसार से मुक्ति दिला सकती है। श्री 108 परायण महोत्सव के संपन्न कार्यक्रम में जहां देश भर के साधु संत विद्वान आए हुए थे तो वही पन्ना धाम के विद्वानों, विदुषियों द्वारा श्री राज जी की वाणी के संबंध में लोगों को विस्तार पूर्वक बतलाया। इस अवसर पर धामी समाज एवं दूर देश से आए सैकड़ो सुंदरसाथ ने बढ़-चढक़र भाग लिया। श्री 108 श्री प्राणनाथ जी ट्रस्ट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं ट्रस्टियों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े -लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी के खिलाफ विहिप व बजरंग दल ने कराया पन्ना बंद, डायमंड चौक में चक्काजाम कर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

Created On :   15 Nov 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story