Panna News: ग्राम उडला के पंडवन प्रयाग में सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन

ग्राम उडला के पंडवन प्रयाग में सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन
  • ग्राम उडला के पंडवन प्रयाग में सात दिवसीय
  • श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन

Panna News: पवई विधानसभा के प्राचीन धार्मिक स्थान पंडवन प्रयाग में सात दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। कामदगिरी के पीठाधीश्वर के मुखारविंद से श्रीराम कथा सुनकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। आज 19 दिसंबर को श्रीराम वन गमन कथा का आयोजन किया गया। कथा में आसपास के 40 ग्रामों के श्रद्धालु धर्म लाभ लेने पहुंचे। कल ब्रम्हमेश्वर महाराज का आगमन हो रहा है। 22 दिसम्बर को भण्डारा आयोजित होगा जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद दिया जायेगा। कथा में पवई विधानसभा के समाजसेवी डॉ. अमित खरे द्वारा महाराज जी के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया गया। उनके द्वारा अपनी ओर से गौमाता की सेवा के लिए २१ हजार रूपए का दान किया गया। उनके द्वारा सभी से कथा में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंंस छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, महाविद्यालय में पदस्थ २७ प्राध्यापकों में से १४ दूसरे जिलों के महाविद्यालय में हुए पदस्थ

Created On :   20 Dec 2024 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story