- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवीन आधार केन्द्रों के संचालन के...
Panna News: नवीन आधार केन्द्रों के संचालन के लिए भेजें प्रस्ताव
- जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को नये आधार कार्ड बनवाने
- नवीन आधार केन्द्रों के संचालन के लिए भेजें प्रस्ताव
Panna News: जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को नये आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेट कराने में आने वाली समस्याओंं के निराकरण के उद्देश्य से शासकीय संस्था परिसर में नवीन आधार केन्द्र संचालन की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सचिव ई-गवर्नेंस सोसायटी संघ प्रिय ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ सहित स्वॉन नेटवर्क की सुविधा वाले समस्त विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिले में आधार केन्द्रों के सुचारू संचालन एवं आधार नामांकन संबंधित गतिविधियोंं को सुदृढ करने के संबंध में जारी निर्देशों के तहत कहा गया है कि पन्ना जिले में वर्तमान में बहुत कम आधार केन्द्र संचालित हैं। इसके मद्देनजर एवं हितग्राहियों की सुविधा के दृष्टिगत स्वॉन इंटरनेट सुविधा एवं आधार केन्द्र के लिए कक्ष की उपलब्धता वाले सरकारी संस्थानों में नवीन आधार केन्द्र संचालित किए जा सकते हैं।
पूर्व से आधार केन्द्र संचालन की सुविधा वाले संस्थाओं मेंं नवीन आधार केन्द्र नहीं खोले जाएंगे। केवल शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं वाले कार्यालयों, जिनमें आधार ई-केवायसी व अन्य आधार संबंधी कार्य आवश्यक है वहां नवीन आधार केन्द्र संचालित किए जा सकेंगे। न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर संचालन में दक्ष आवेदक को आधार ऑपरेटर व सुपरवाईजर बनाया जा सकेगा। आवेदक के पास समस्त वैध दस्तावेज होना आवश्यक है। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आवेदक को ऑपरेटर अथवा सुपरवाईजर नहीं बनाया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को प्रति केन्द्र के लिए एक नाम का चयन कर आगामी एक जनवरी तक वांछित दस्तावेजों के साथ आवश्यक प्रस्ताव जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी पन्ना में प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। केन्द्र की निगरानी संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा की जाएगी। साथ ही आधार केन्द्रों में आने वाली शिकायतों जैसे अनाधिकृत या निर्धारित शुल्क से अधिक राशि प्राप्त करने संबंधी शिकायतों इत्यादि का निराकरण भी संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
Created On :   27 Dec 2024 4:29 PM IST