Panna News: कुख्यात तस्कर बंशीलाल गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में एसडीओपी ग्लेडविन गिरफ्तार

कुख्यात तस्कर बंशीलाल गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में एसडीओपी ग्लेडविन गिरफ्तार
  • कुख्यात तस्कर बंशीलाल गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में एसडीओपी ग्लेडविन गिरफ्तार
  • सीबीआई ने इन्दौर में पूंछताछ के बाद की गिरफ्तारी
  • पन्ना के गुनौर मे पदस्थ है एसडीओपी

Panna News: सीबीआई की टीम द्वारा पन्ना जिले के गुनौर में पदस्थ एसडीओपी ग्लेडविन कार को इन्दौर में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीओपी की गिरफ्तारी नीमच में हुए एक फर्जी एनकाउंटर के मामले मेें की गई है। एसडीओपी के साथ ही मामले में एक प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को भी सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसडीओपी गुनौर की सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी की अधिकारिक रूप से पुष्टि पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा भी की गई है। मामले और सीबीआई की कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नीमच में ०७ फरवरी २००९ की रात को रामपुर थाना क्षेत्र के बेसला घाट पर कुख्यात तस्कर बंशीलाल गुर्जर निवासी लालवा के एनकाउंटर का दावा किया था लेकिन वर्ष २०१२ में तत्कालीन उज्जैन रेंज के आईजी सुरेन्द्र जैन को सूचना मिली कि जिस तस्कर बंशीलाल गुर्जर को पुलिस ने एनकाउंटर मेें मारा था वह जिन्दा है किसी अन्य को एनकाउंटर में मारा गया था।

इस पर टीम गठित कर पुलिस ने दिनांक २० दिसम्बर २०१२ को कुख्यात तस्कर बंशीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया था इससे यह साफ हो गया था कि जिस व्यक्ति को एनकाउंटर में मारा गया था वह निर्दाेष था इस मामले में हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर कोर्ट ने नवम्बर २०१४ में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए ११ साल के दौरान सीबीआई की टीम जांच कर रही थी इस दौरान तत्कालीन एसपी से लेकर थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मियो के बयान दर्ज हुए थे लेकिन ठोस सबूत के अभाव दोषियो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने इससे जुडे हुए डीएसपी रैंक के अधिकारी ग्लेडविन एडवर्ड कार व एक प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गिरफ्तार किया गया था। प्रधान आरक्षक नीरज नीमच जिले में ही पदस्थ है। नीरज का एक माह पहले नीमच से उज्जैन के लिए ट्रांसफर किया गया था लेकिन नीरज ने ज्वाइन नहीं किया है

थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे एसडीओपी ग्लेडविन

फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए एसडीओपी ग्लेडविन एडवर्ड कार तत्समय नीमच में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे और एनकाउंटर टीम का हिस्सा थे। मीडिया खबरों के अनुसार इस मामले में कई अधिकारी जांच के रडार में है इसमें तत्कालीन एसपी वेद प्रकाश शर्मा जो सेवानिवृत्त हो गए है उनके साथ ही अनिल पाटीदार जो कि अभी बडवानी में एडिशनल एसपी है, विवेक गुप्ता जो पीथमपुर सीएसपी है और उस समय एसआई थे। मुख्तयार कुरैशी एसीपी भोपाल जो उस समय एसआई थे यह सभी भी जांच के घेरे में है।

Created On :   3 April 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story