- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर...
Panna news: स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक, अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश
- स्वत्व की जमीन पर अवैध निर्माण पर एसडीएम ने लगाई रोक
- अनावेदक को साक्ष्य सहित १६ दिसम्बर को उपस्थित होने के निर्देश
Panna news: शहर के बेनीसागर मोहल्ला वार्ड क्रमांक १२ में स्थित दिनेश कुमार दुबे पिता स्वर्गीय भीष्म प्रसाद दुबे वगैरह निवासी कटरा मोहल्ला के स्वत्व की आराजी १९०९, १९१०, १९११, १९१२ में अनावेदकगण महादेव प्रजापति वगैरह निवासी वार्ड क्रमांक १२ मोहल्ला बेनीसागर के द्वारा जबरन अवैध निर्माण किये जाने पर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना को आवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए बतलाया गया कि उक्त आराजी आवेदकगण एवं अन्य सहखातेदारों के कब्जे स्वत्व की भूमि है जो राजस्व अभिलेख में आवेदकगणों के नाम दर्ज है।
यह भी पढ़े -डेढ साल में नहीं बन पाया गहलोतपुरवा का एक किलोमीटर का मार्ग, ठेकेदार की लापरवाही के चलते गिट्टी में गिर रहे हैं लोग
उक्त आराजी के जुज रकवे पर अनावेदकगण जबरन एकराय होकर दिनरात मकान निर्माण कार्य कर रहे हैं। आज १० दिसम्बर को अनुविभागीय दण्डाधिकारी संजय कुमार नागवंशी में एक आदेश पारित करते हुए उल्लेख किया है कि आवेदकगणों द्वारा प्रस्तुत आवेदन के तथ्यों पर विचार उपरांत पाया जाता है कि विवादित स्थल को लेकर उभय पक्ष के मध्य विवाद होकर आम शांति भंग होना संभाव्य है। अत: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-१६४ के तहत मौके पर आगामी तिथि तक यथास्थिति एवं परिशांति बनाये रखें तथा दिनांक १६ दिसम्बर २०२४ को प्रात: १०:३० बजे उपस्थित होकर विवादित स्थल के संबध में जो भी दस्तावेज, साक्ष्य हैं उनके साथ अपना जबाव प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़े -जादू-टोना की आड लेकर ठगी करने वाले गिरोह के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
Created On :   11 Dec 2024 5:36 PM IST