Panna News: दीपावली पर आतिशबाजी विक्रय के लिए मिलेगी सशर्त अनुमति एसडीएम को किया अधिकृत, 28 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दी जाएगी अनुज्ञप्ति

दीपावली पर आतिशबाजी विक्रय के लिए मिलेगी सशर्त अनुमति एसडीएम को किया अधिकृत, 28 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दी जाएगी अनुज्ञप्ति
  • दीपावली पर आतिशबाजी विक्रय के लिए मिलेगी सशर्त अनुमति एसडीएम को किया अधिकृत
  • 28 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक दी जाएगी अनुज्ञप्ति

Panna News: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने दीपावली पर्व पर अस्थाई आतिशबाजी विक्रय की सशर्त ऑनलाइन अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए एसडीएम को अधिकृत किया है। एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत अनुज्ञप्ति जारी करने के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आतिशबाजी अज्वलनशील सामग्री के बने शेड में रखी जाए एवं यह इस प्रकार से बंद और सुरक्षित हो कि अप्राधिकृत व्यक्तियों की उसमें पहुंच को निवारित किया जा सके। आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय के शेड एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर और सुरक्षित कार्य से 50 मीटर की दूरी पर होंगे। शेड का झुकाव एक दूसरे के आमने सामने नहीं होगा। इसके अलावा शेड में या इसकी सुरक्षित दूरी के भीतर तेल से जलने वाले लैंप, गैस लैंप या खुली बत्तियों का उपयोग नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में आज 05-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत

विद्युत बत्तियों के उपयोग की स्थिति में दीवार या छत पर फिक्स किए जाएंगे। प्रत्येक दुकान के स्विच को दीवालों पर दृढ रूप से फिक्स किया जाएगा। साथ ही मुख्य स्विच की शेडों की प्रत्येक पंक्ति में व्यवस्था की जाएगी। आतिशबाजी का किसी शेड के 50 मीटर के भीतर प्रदर्शन अनुज्ञात नहीं किया जाएगा। एक समूह में 50 से अधिक दुकान भी अनुज्ञात नहीं की जा सकेगी। यह रिहायसी क्षेत्र से न्यूनतम 45 मीटर की दूरी पर होना जरूरी होगा।

यह भी पढ़े -सड़क हादसे में दो युवकों और जहर के सेवन से महिला की मौत, धरमटेकड़ी चौकी, सौंसर और कोतवाली थाने का मामला

दुकान में अग्निशामक यंत्र जरूरी

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि प्रत्येक शेड व दुकान में अग्निशामक यंत्र होना अनिवार्य है। दीपावली के समय तीन मीटर के गैप में भी आतिशबाजी का भण्डारण असुरक्षित होने से नहीं किया जाएगा। इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि दुकान का साइज न बढाया जाए और न ही बाजू की अन्य दुकानों में भण्डारण किया जाए। मात्रा से अधिक स्टॉक पर भी रोक रहेगी। दुकान के नक्शे उपलब्ध रखना भी अनिवार्य है। नगरीय निकाय द्वारा पानी की टंकी एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दुकान में आतिशबाजी का वजन व मात्रा भी निर्धारित प्रारूप के अनुसार एवं अनुज्ञप्ति के आधार पर होना जरूरी है।

यह भी पढ़े -हत्या के लिए बाइक से पन्ना शहर आ रहे शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पन्ना शहर के दो आरोपियों ने बुलाया था शूटर

Created On :   5 Oct 2024 8:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story