- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के...
Panna news: एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को ५० प्रतिशत अनुदान में मिले नवीन कम्प्यूटर
- एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को
- ५० प्रतिशत अनुदान में मिले नवीन कम्प्यूटर
Panna news: जय शिक्षा विकास एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को रोजगार और कंप्यूटर शिक्षा से जोडऩे का काम करती है। संस्था द्वारा लगातार कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया जाता है साथ ही एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत बुंदेलखंड में कुछ जिलों में अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को बाजार की कीमत से 50 प्रतिशत अनुदान के माध्यम से हाई कंफ्रीगेशन कंप्यूटर 1 साल की वारंटी के साथ दिए जा रहे हैं। संस्था का उद्देश्य है कि इन कम्प्यूटर के माध्यम से बच्चे गांव में अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
यह भी पढ़े -कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त
वर्तमान समय में सारे काम कम्प्यूटर के माध्यम से किए जाते है गांव में ही ऑनलाइन की दुकान खोलकर व्यवसाय कर सकते हैं। जिसके लिए संस्था द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। संस्था तीन माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कर्मचारी, उद्योगपतियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे समाज में लोगों को स्वावलंबी बनाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। संस्था के जिला के प्रभारी राजकुमार कुशवाहा ने जानकारी दी है कि जो भी बच्चे इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं संस्था की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं चयनित छात्राओं को कम्प्यूटर दिये जायेंगे।
यह भी पढ़े -जिले में श्रमोदय विद्यालय खोले जाने की उम्मीद अभी तक नहीं हुई पूरी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर की गई कई घोषणायें ठंडे बस्ते में
Created On :   10 Dec 2024 11:31 AM IST