- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में बचत...
Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में बचत पखवाडे का आयोजन
- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में बचत पखवाडे का आयोजन
Panna News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रैपुरा में बचत पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यालय शाखा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कन्नोजिया रैपुरा शाखा के ग्राहकों से रूबरू हुए और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि हमने अपनी शाखाओं का डिजिटलाइजेशन कर दिया है। किसानों को परेशानी से बचने के लिए हमने रैपुरा सहकारी समिति कार्यालय में ही कामन सर्विस सेण्टर खोला गया है। जिसमें हम किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन आधार निकलवाना, नक्शा खसरा जैसी सुविधाएं अब सहकारी समिति में ही उपलब्ध करा रहे हैं। रैपुरा सहकारी समिति एवं सहकारी बैंक की शाखा को हम जिले मेंं मॉडल बना रहे हैं। हमारे बैंक के माध्यम से ही किसानों को ट्रैक्टर और कार लोन देना शुरू किया है। जिससे किसानों को कम ब्याज दर पर सुविधाएं उपलब्ध करा पाएं। उन्होंने बताया कि हम अपने बैंकों एवं समितियों को किसानों के शक्ति केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में शिक्षक रंजीत सिंह कुशवाहा ने अधिकारियों से कहा कि समिति के सदस्यों का सम्मेलन अभी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े -सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला
किसानों को पहले हुई कई असुविधाओं पर सवाल करते हुए कहा कि लेखा प्रणाली की वजह से किसानों को समितियों से खाद मिलने में समस्याएं सामने आती हैं। पहले किसान परमिट काटने के बाद खाद लेने का इंतजार करते हैं। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया ने उत्तर देते हुए कहा कि हमने इतिहास से सीख लेते हुए हमने अपनी प्रणाली को अपडेट करते हुए कंप्यूटरीकृत कर दिया है। जिससे अब किसानों का समय अब बर्बाद नहीं होगा। वहीं ग्राहक और अतिथि के तौर पर आए शिक्षक केशरी लाल लोधी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को बचत करना सिखाएं एवं बचत खाते खुलवाए। कार्यक्रम के दौरान रैपुरा शाखा प्रबंधक पूरनलाल कछार, समिति प्रबंधक सुरभि गुप्ता, मलखान खम्परिया, सियाराम लोधी, सहायक समिति प्रबंधक रामप्रकाश तिवारी, गोकुल चतुर्वेदी, सुरेश साहू, विक्रेता रविंद्र त्रिपाठी, राजेश लोधी, आशीष कुशवाहा, गोविंद खरे, ऑपरेटर राजू लोधी, अरुण द्विवेदी, सुजान लोधी उपस्थित रहे। वहीं अतिथि के तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखराम लोधी, पूर्व शाखा प्रबंधक दीनदयाल शर्मा एवं महेश प्रसाद कुशवाहा, रैपुरा सरपंच ममता जैन, पूर्व सरपंच रूपचंद लोधी, बद्रीप्रसाद लोधी, उमेश सोनी, महेंद्र लोधी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में वार्षिक उत्सव सम्पन्न
Created On :   22 Dec 2024 12:52 PM IST