Panna News: अजयगढ में डीएपी के नाम पर नकली खाद की बिक्री

अजयगढ में डीएपी के नाम पर नकली खाद की बिक्री
  • अजयगढ नगर में वर्तमान समय में
  • अजयगढ में डीएपी के नाम पर नकली खाद की बिक्री

Panna News: अजयगढ नगर में वर्तमान समय में डीएपी खाद की मॉग किसानों द्वारा जोरों पर हैं परन्तु डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल रही परन्तु नकली खाद डीएपी के नाम पर जो लाइसेंस होल्डर भी नहीं हैं। उत्तर प्रदेश से डीएपी की फर्जी बोरियंो में पैक कराकर किसानों को बेचीं जा रही है तथा रोमोट खाद की भी बिक्री की जा रही है। नगर में फर्जी तरीके से जो व्यापारी बीज की दुकान लगाये हुये हैं वह नकली खाद भी बेंच रहा है जबकि अजयगढ नगर में खाद विक्रेता के तीन लोग लाइसेंस धारी है। नगर में उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से नकली खाद बेंचने का गोरखधंधा जारी है। सम्बन्धित विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देने की जरूरत है तथा कलेक्टर पन्ना का ध्यान तत्काल आपेक्षित है।

यह भी पढ़े -जमीनी बुराई के विवाद के चलते महिला व उसकी बडी बहिन पर हमला, कुल्हाडी के हमले से घायल हुई बहिन अस्पताल में उपचार के लिए कराई गई भर्ती

Created On :   23 Nov 2024 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story